scorecardresearch
 

India Playing XI Vs England: शुभमन ग‍िल- ऋषभ पंत की बैट‍िंग पोजीशन लॉक, ओपनर और नंबर 3 पर कंफ्यूजन...लीड्स टेस्ट में कैसी होगी टीम इंड‍िया?

India Playing 11 Leeds Test: शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे, ऋषभ पंत नंबर 5 पर... इस बात का खुलासा टीम इंड‍िया के के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने किया है. लेकिन नंबर 3 पर कौन खेलेगा, ओपनर्स कौन होंगे... इस पर अब भी सस्पेंस हैं.

Advertisement
X
20 जून से टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज शुरू.
20 जून से टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज शुरू.

India Playing 11 Leeds Test: भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे, जबकि पंत खुद नंबर 5 पर उतरेंगे. कोहली के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर में एक मजबूत बल्लेबाज की जरूरत थी, और अब टीम मैनेजमेंट ने यह जिम्मेदारी गिल को दी है. गिल और खुद अपनी बल्लेबाजी पोजीशन पर पंत ने सफाई दी है. 

पंत ने कहा- नंबर 3 को लेकर अब भी चर्चा चल रही है, लेकिन 4 और 5 फिक्स हैं. शुभमन नंबर 4 पर आएंगे और मैं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करूंगा. बाकी के स्लॉट पर बातचीत जारी है. 

विराट कोहली के दौर में नंबर 4 का स्थान पक्का माना जाता था, लेकिन अब इस अहम पोजीशन की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिली है, जो शांत मिजाज और स्टाइलिश बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.

वहीं ऋषभ पंत भारत के 2024/25 टेस्ट सीजन में लगातार नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहले ऐसा माना जा रहा था कि करुण नायर को नंबर 5 पर मौका मिल सकता है और पंत नंबर 6 पर आ सकते हैं, लेकिन पंत ने खुद इन अटकलों को खारिज कर दिया है. यानी नंबर 4 पर गिल और नंबर 5 पर पंत खेलेंगे, ये फाइनल हो चुका है. 

Advertisement

तो करुण नायर कहां खेलेंगे?
इसका जवाब अभी साफ नहीं है, क्योंकि नंबर 3 की पोजीशन अभी तय नहीं है. करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म और इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर टीम में वापसी की है. वह अब नंबर 3 के लिए सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. हाल ही में टेस्ट टीम में शामिल किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन भी नंबर 3 के लिए विकल्प हैं.

उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है, तो भारत को मिडिल ऑर्डर में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं. करुण नायर आमतौर पर टॉप या मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं, इसलिए उन्हें नंबर 6 पर भेजना संभव नहीं लगता. यही कारण है कि नंबर 3 की पोजीशन इस टेस्ट के लिए सबसे अहम बन गई है, खासकर तब जब हेडिंग्ले की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में स्विंग मिलती है. 

लीड्स टेस्ट में कौन होगा टीम इंड‍िया को ओपनर और नंबर 3? 
टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत ने साफ किया है कि शुभमन गिल नंबर 4 और वो खुद नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन नंबर 3 और ओपनिंग को लेकर अभी तक टीम मैनेजमेंट ने फैसला नहीं लिया है. वहीं पंत ने यह नहीं बताया कि यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कौन करेगा? गिल के नंबर 4 पर आने से अब टॉप ऑर्डर में एक स्लॉट खाली हो गया है. हालांकि माना जा रहा है कि केएल राहुल प्लेइंग XI में होंगे, लेकिन यह तय नहीं है कि वो ओपनिंग करेंगे या मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे. 

Advertisement

पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- नंबर 3 को लेकर अब भी चर्चा चल रही है, लेकिन नंबर 4 और 5 फिक्स हैं. शुभमन गिल 4 पर खेलेंगे और मैं 5 पर. बाकी पर बातचीत जारी है. इसका मतलब है कि नंबर 3 और ओपनर को लेकर आखिरी फैसला टेस्ट से पहले लिया जाएगा. 

ऋषभ पंत ने कहा कि टीम इंडिया इस बार पुराने रिकॉर्ड की चिंता नहीं कर रही है, भले ही भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती हो. पंत का खुद इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने यहां 9 टेस्ट में 556 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 32.70 रहा है. 

एंडरसन-ब्रॉड की गैरमौजूदगी पर बोले पंत
इंग्लैंड के दो दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के रिटायरमेंट पर पंत ने कहा कि ये अच्छा है कि वे इस बार नहीं खेल रहे हैं. पिछले दो टूर्स में वे हमेशा इंग्लैंड के लिए खेलते रहे हैं. लेकिन इंग्लैंड के पास अभी भी मजबूत गेंदबाजी है. हम किसी को हल्के में नहीं ले सकते हैं.  उन्होंने यह भी कहा कि हमारी टीम भी युवा है, खुद को साबित करने की कोशिश कर रही है.  हमें अपना बेस्ट खेलना है और विरोधी टीम का सम्मान करना है. वहीं उन्होंने कहा नए कप्तान ग‍िल के साथ उनकी जुगलबंदी कमाल की है. 

Advertisement

इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट 2025 के लिए प्लेइंग XI का ऐलान किया 

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी है. इसमें क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है, जबकि ओली पोप को जैकब बेथल की जगह टीम में शामिल किया गया है. क्रिस वोक्स पिछले दो टेस्ट में टखने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. अब वो सैम कुक की जगह टीम में आए हैं. वोक्स नंबर 8 पर बल्लेबाजी करेंगे, जिससे इंग्लैंड की टीम को ऑलराउंडर का फायदा मिलेगा. साथ ही जेमी स्मिथ को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर नंबर 7 पर खिलाया गया है. युवा 21 साल के जैकब बेथल की जगह अनुभवी ओली पोप को नंबर 3 पर मौका दिया है. 

लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

इंग्लैंड दौरे के लिए 19 सदस्यीय भातीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्ष‍ित राणा 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का इत‍िहास 
भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट : 136, 
भारत जीता: 35, इंग्लैंड जीता:  51, ड्रॉ: 50 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (इंग्लैंड में)  
कुल टेस्ट: 67, भारत जीता: 9, इंग्लैंड जीता: 36, ड्रॉ: 22 

भारत इंग्लैंड के बीच कुल टेस्ट (भारत में) 
कुल टेस्ट: 69, भारत जीता: 26, इंग्लैंड जीता:15, ड्रॉ: 28

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement