इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. पीटरसन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो भारत और इंग्लैंड सीरीज को लेकर अब तक कई ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने बुधवार को भी एक ट्वीट किया. अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के टॉस के बाद पीटरसन ने ट्वीट किया है.
केविन पीटरसन ने ट्विटर पर लिखा, 'ऊप्स इंडिया, आशा करता हूं कि ये टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट ना हो.' बता दें कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है, जिसके बाद पीटरसन ने ये ट्वीट किया है.
पीटरसन के इस ट्वीट के पीछे कारण ये है क्योंकि टेस्ट सीरीज की शुरुआती दो मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने ही मैच जीता है. पहले टेस्ट मैच में टॉस चेन्नई ने जीता था तो दूसरे टेस्ट मैच में टॉस भारत के नाम रहा था.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत की जीत के बाद पीटरसन ने जीत की बधाई तो थी. लेकिन उन्होंने तंज भी कसा था. उन्होंने लिखा था, ' बधाई हो इंडिया, इंग्लैंड-बी टीम को हराने के लिए.' वहीं, पहले टेस्ट में हार के बाद पीटरसन ने भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया था. पीटरसन ने भारत की हार के बाद ट्वीट किया था, 'इंडिया, याद है मैंने पहले ही चेतावनी दी थी कि इतना जश्न ना मनाएं जब आपने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया था.'
Oops india , asha karta hoon ki yeh, toss jeeto match jeeto wala wicket na ho 😉
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 24, 2021
केविन पीटरसन ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. पीटरसन ने टेस्ट मैचों में 8,181 रन बनाए. वहीं, वनडे में 4,440 और टी-20 इंटरनेशनल में 1,176 रन बनाए.
इंग्लैंड ने जीता टॉस
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दिन-रात के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को और कुलदीप यादव की जगह वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया.
इंग्लैंड टीम में जोफ्रा आर्चर, जैक क्राउली, जेम्स एंडरसन और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. वहीं, मोईन अली, रोरी बर्न्स, डेन लॉरेंस और ऑली स्टोन बाहर हैं. चार मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है.