scorecardresearch
 

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट टेस्ट में भारत को बड़ा झटका, शतक के बाद मैदान छोड़ गए यशस्वी जायसवाल, जानें आखिर क्या हुआ?

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली. हालांकि यशस्वी जायसवाल शतक लगाने के बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं रह पाए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा.

Advertisement
X
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (17 फरवरी) भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. यशस्वी जायसवाल ने 122 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का यह तीसरा शतक रहा.

हालांकि यशस्वी जायसवाल शतक लगाने के बाद ज्यादा देर मैदान पर नहीं रह पाए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. यशस्वी जायसवाल को बैटिंग के दौरान पीठ में तकलीफ हो रही थी, साथ ही उनके बाएं पैर में क्रैम्प भी आ गया था. यशस्वी ने रिटायर्ड हर्ट होने से 133 गेंदों पर 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और पांच छक्के शामिल रहे.

पूरा वाकया भारत की पारी के 42वें ओवर के बाद हुआ. उस ओवर की समाप्ति के बाद यशस्वी मैदान पर लेट गए. यशस्वी को पीठ और बाएं पैर में तकलीफ महसूस हो रही थी. ऐसे में भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने यशस्वी के मदद की. फिजियो से उपचार के बाद यशस्वी ने कुछ गेंदें जरूर खेलीं, लेकिन उनकी तकलीफ कम होने का नाम नहीं ले रही थी. ऐसे में उन्होंने मैदान से बाहर आने में ही भलाई समझी.

Advertisement

दोबारा बैटिंग के लिए आ सकते हैं यशस्वी?

रिटायर्ड हर्ट नियम के अनुसार यशस्वी जायसवाल चौथे दिन दोबारा बैटिंग के लिए मैदान में आ सकते हैं. रिटायर्ड हर्ट के बारे में मेरिलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियमों में यह स्पष्ट जानकारी दी गई है. एमसीसी के 25.4.2 नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज बीमारी, चोट या किसी अनिश्चितकारण की वजह से रिटायर होकर मैदान से बाहर जाता है. तो वह बाद में बैटिंग करने के लिए अंदर आ सकता है. यदि बल्लेबाज बैटिंग के लिए दोबारा नहीं आ पाता है, तो उसे 'रिटायर्ड नॉट आउट' माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल के शतक से अंग्रेजों के उड़े होश, राजकोट टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत

भारत की लीड 322 रनों की हुई

मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए थे. शुभमन गिल 65 और कुलदीप यादव तीन रन पर नाबाद लौटे. भारत की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है. काबले में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई थी. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे. भारत को पहली पारी के आधार पर 126 रनों की बड़ी बढ़त मिली.

Advertisement

अश्विन हो चुके इस मैच से बाहर

टेस्ट में 500 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले रव‍िचंद्रन अश्व‍िन पहले ही इस मैच से बाहर हो चुके हैं. अश्विन के बाहर होने पर BCCI ने एक प्रेस र‍िलीज जारी की थी. जिसमें बताया गया कि अश्विन अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे. अश्विन की जगह देवदत्त पडिक्कल खेल के तीसरे दिन फील्डिंग करने उतरे थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement