scorecardresearch
 

IND vs ENG 3rd Test: राजकोट में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी... परोसे जाएंगे ये लजीज पकवान

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी सयाजी होटल में रुके हुए हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma (@Getty Images)
Rohit Sharma (@Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है. इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से जीत हासिल की, वहीं भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से जीता था. फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में यह मुकाबला काफी अहम होगा.

भारतीय खिलाड़ियों को परोसे जाएंगे ये डिश

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के लिए राजकोट पहुंच चुके हैं. भारतीय खिलाड़ी स्थानीय सयाजी होटल में रुके हुए हैं और वह 19 तारीख तक यहां रहेंगे. राजकोट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जमकर खातिरदारी हो रही है. भारतीय खिलाड़ी गुजराती और सौराष्ट्र के स्पेशल काठियावाड़ी फूड का लुत्फ उठा रहे हैं.

वैसे तो भारतीय क्रिकेटर्स का फूड और शेड्यूल पूरा फिक्स्ड होता है, पर राजकोट आकर टीम इंडिया के खिलाड़ी गुजराती और काठियावाड़ी खाना पसंद करते हैं. होटल के डायरेक्टर उर्विश पुरोहित ने आजतक के साथ खास बातचीत में बताया कि टीम इंडिया के प्लेयर्स के लिए 13 फरवरी को गुजराती और कठियावाड़ी फूड का इंतजाम किया गया है.

13 फरवरी को सुबह के नाश्ते में फाफड़ा जलेबी, खाखरा, गाठिया, थेपला, खमन दिया जाएगा. वहीं डिनर में खास काठियावाड़ी फूड- दही तिखारी, वघारेलो रोटलो, खिचड़ी कढ़ी परोसा जाएगा. होटल के डायरेक्टर ने ये भी बताया कि टीम इंडिया के क्रिकेटर्स काठियावाड़ी फूड बहुत पसंद करते है. उन्होंने बताया कि केएल राहुल को खिचड़ी-कढ़ी बहुत पसंद है. जब महेंद्र सिंह धोनी राजकोट आते थे तो वो भी खिचड़ी-कढ़ी खाते थे.

Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को सौराष्ट्र के रॉयल कल्चर को उजागर करता हुआ रॉयल हेरिटेज थीम का प्रेसिडेंशियल सुईट रूम अलॉट किया गया है. होटल के डायरेक्टर ने बताया कि भारतीय प्लेयर्स पूरी दुनिया में जाते है और उन्हें सभी जगह वेस्टर्न स्टाइल का रूम मिलता है. लेकिन उन्हें यहां थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पहले भी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच हो चुका था. 2016 में दोनों देशों के बीच यहां पर टेस्ट मैच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था. इस स्टेडियम में भारत ने दो टेस्ट मैच खेले हैं. साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने पारी और 272 रनों से जीत हासिल की थी.

इस खिलाड़ी का होगा डेब्यू?

विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल राजकोट में अपना डेब्यू कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जुरेल को केएस भरत की जगह प्लेइंग-11 में शामिल किए जाने की संभावना है. उधर मोहम्मद सिराज को भी प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. सिराज को पहले टेस्ट मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. फिर दूसरे टेस्ट में सिराज की जगह मुकेश कुमार को मौका मिला था, लेकिन वो सिर्फ एक विकेट ले सके थे.

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

Advertisement

इंग्लैंड स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, डैन लॉरेंस, गस एटकिंसन.

भारत- इंग्लैंड सीरीज के बाकी मैचों का शेड्यूल
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

(रिपोर्ट- रौनक मजीठिया)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement