भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछला मैच जीतकर भारत ने सीरीज में वापसी की है. उसने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी. भारत सीरीज में बढ़त बनाने के साथ आज मैदान में उतरेगा. वहीं, इंग्लैंड एक बार फिर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी.
आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 और 2 की टीमों के बीच होने वाला मुकाबला बेहद कड़ा होने की उम्मीद है. सीरीज के पहले दो मैच एकतरफा रहे हैं, लेकिन तीसरे मैच में दोनों टीमें बढ़त लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.
दुनिया की नंबर एक टी20 टीम इंग्लैंड को हराने के लिए भारत पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेगा. पहले दोनों मैचों के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. उनकी आज टीम में वापसी हो सकती है. वह ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
पहले दो मैचों में फ्लॉप रहने वाले केएल राहुल पर गाज गिर सकती है. राहुल पहले टी20 मैच में 1 रन बनाकर आउट हुए थे. दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे. तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली का उतरना तय है. दूसरे टी-20 मैच में कोहली ने 73 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की. उन्होंने भारत को शानदार जीत दिलाई थी.
चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर ने पहले टी20 मैच में 67 और दूसरे में 8 रन बनाए थे. वहीं, पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. पंत ने पहले टी-20 मैच में 21 और दूसरे टी-20 मैच में 26 रन बनाए थे.
लय में लौटे भुवनेश्वर
छठे नंबर पर हार्दिक पांड्या नंबर उतर सकते हैं. पहले टी20 मैचों में उन्होंने 19 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. हालांकि गेंद से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. दूसरे टी20 में उन्होंने पूरे 4 ओवर किए थे.
सातवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव को उतारा जा सकता है. वह अपना दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे. उन्होंने डेब्यू मैच में बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था. वॉशिंगटन सुंदर बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. दूसरे टी20 मैच में वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके थे.
पैस अटैक की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार के कंधों पर होगी. बुमराह की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी का दारोमदार उन्हीं के कंधों पर है. दूसरे टी20 मैच में वह पुराने लय में गेंदबाजी करते दिखे थे. उन्होंने जोस बटलर का विकेट झटका था. भुवनेश्वर का साथ देने के लिए शार्दुल ठाकुर होंगे. शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर रन भी बना सकते हैं.
स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी एक बार फिर युजवेंद्र चहल संभालेंगे. चहल एक मैच विनर गेंदबाज हैं और उम्मीद है कि तीसरे टी-20 में उनका जलवा देखने को मिलेगा.