scorecardresearch
 

Richard Gleeson Debut: T20: कौन है 34 साल का ये अनजान बॉलर, जिसने डेब्यू में टीम इंडिया की हालत खराब कर दी

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉलर रिचर्ड ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. ग्लीसन टी20 ब्लास्ट के मौजूदा सीजन में कुल 23 विकेट चटका चुके हैं.

Advertisement
X
रिचर्ड ग्लीसन (@Twitter)
रिचर्ड ग्लीसन (@Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला
  • रिचर्ड ग्लीसन ने इंग्लैंड के लिए किया डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. पहले टी20 मैच में शानदार जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें टी20 सीरीज पर कब्जा करने की है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया.

मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन को भी खेलने का मौका मिला है जिनका यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला है. 34 साल के तेज गेंदबाज ग्लीसन को डेब्यू कैप लियाम लिविंगस्टोन ने भेंट किया.

27 की उम्र में किया था फर्स्ट क्लास डेब्यू

दाएं हाथ के बॉलर रिचर्ड ग्लीसन ने 27 साल की उम्र में अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वह पीठ की चोट के कारण पिछले दो सीजन में ज्यादातर समय क्रिकेटिंग एक्शन से बाहर ही रहे. ग्लीसन ने मैजूदा टी20 ब्लास्ट में लंकाशायर लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा. ग्लीसन ने टी20 ब्लास्ट के मौजूदा सीजन में 14 मैचों में 23 विकेट चटकाए, जो इंग्लैंड के गेंदबाजों में सबसे अधिक है.

अब इंटरनेशनल डेब्यू पर किया धमाका

Advertisement

ग्लीसन ने भारत के खिलाफ डेब्यू मैच में अपने पहले ही ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर इंटरनेशनल करियर का शानदार आगाज किया. इसके बाद उन्होंने अगले ओवर में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट कर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी. अपने चार ओवर में ग्लीसन ने सिर्फ 15 रन दिए, इसमें एक मेडन ओवर शामिल है जबकि तीन विकेट लिए हैं. 

ग्लीसन ने इस मुकाबले से पहले तक 34 फर्स्ट क्लास, 21 लिस्ट-ए और 66 टी20 मुकाबलों में भाग लिया था. फर्स्ट क्लास मैचों में ग्लीसन ने 21.34 की एवरेज से 143 विकेट चटकाए हैं. वहीं लिस्ट-ए मुकाबलों में उनके नाम पर 29.14 की औसत से 28 विकेट दर्ज हैं. जबकि टी20 मैचों में ग्लीसन 23.58 की एवरेज से 73 विकेट ले चुके हैं.

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन.

 

Advertisement
Advertisement