scorecardresearch
 

IND vs ENG Ravindra Jadeja: 'सर' जडेजा ने बल्ले से मचाया धमाल, वर्ल्डकप के लिए तैयार है एक और फिनिशर

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने नाबाद 46 रनों की पारी खेलकर जीत में उपयोगी योगदान दिया...

Advertisement
X
Ravindra Jadeja (@Getty)
Ravindra Jadeja (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में दी शिकस्त
  • रवींद्र जडेजा ने खेली 46 रनों की शानदार पारी

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया की जीत में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का अहम रोल रहा जिन्होंने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 46 रनों की नाबाद पारी खेली. रवींद्र जडेजा ने इस दौरान कुल 29 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए.

मुकाबले में एक समय भारतीय टीम के पांच विकेट 89 रनों पर गिर गए थे और उसका 150 रनों तक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा था. लेकिन जडेजा की पारी के चलते ही भारतीय टीम 170 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी. रवींद्र जडेजा अपनी  पूरी पारी में शानदार टच में दिखाई दिए और विकेट्स गिरने का प्रेशर उनपर बिल्कुल नहीं दिखा.

रोहित शर्मा ने की जमकर तारीफ

कप्तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. रोहित ने कहा, 'दबाव की परिस्थिति में जडेजा ने शानदार पारी खेली. हम चाहते थे कि कोई अंत तक बल्लेबाजी करे और हमें अच्छे तक स्कोर तक पहुंचाए. जडेजा ने यहां शतक बनाया था और उन्होंने उस फॉर्म को बरकरार रखा. वह काफी शांत थे और अंत में इसे अच्छी तरह से फिनिश किया. रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुए एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत  के लिए पहली पारी में 104 रन बनाए थे.

Advertisement

फिनिशर के लिए मजबूत की दावेदारी

ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम फिनिशर की तलाश कर रही है. दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या पहले से ही इस स्लॉट के लिए भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं. ऐसे में अब रवींद्र जडेजा ने भी शानदार पारी खेलकर बता दिया है कि वह भी मैच फिनिश करने का दमखम रखते हैं.

ऐसा रहा मुकाबला...

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 170 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा के अलावा रोहित शर्मा ने 31 और ऋषभ पंत ने 26 रनों का योगदान दिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन बना सके. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने चार और रिचर्ड ग्लीसन ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

जवाब में  इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवरों में 121 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ओर से मोईन अली ने सबसे ज्यादा 35 और डेविड विली ने नाबाद 33 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले.

 

Advertisement
Advertisement