Team India Playing 11 vs Bangladesh World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में पुणे में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच नंबर-17 खेला जाएगा. टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है. टीम इंडिया अपने चौथे मुकाबले में गुरुवार को जब शाकिब अल हसन के नेतृत्व वाली बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो प्लेइंग-11 पर सभी की नजरें होंगी.
इस मैच से पहले प्रशंसकों के दिमाग में कई सवाल उमड़ रहे होंगे. क्या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को आराम दिया जाएगा? बाहर बैठे मोहम्मद शमी को मौका मिलेगा? जसप्रीत बुमराह या शार्दुल ठाकुर में से किसी को आराम दिया जाएगा? रविचंद्रन अश्विन की मैच में वापसी हो सकती है?
इन सवालों पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने बड़ा बयान दिया है. म्हाम्ब्रे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति पर बात की.
भारत और बांग्लादेश की टीम गुरुवार रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है और वो प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है. ऐसे में हिटमैन की एक नजर टीम के विनिंग मोमेंटम पर रहेगी. वैसे गेंदबाजी कोच म्हाम्ब्रे ने टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से जुड़ी तमाम संभावनाओं का जवाब दिया. उन्होंने कहा कहा कि गेंदबाजों के रोटेशन पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पारस बोले, हम विनिंग मोमेंट्म को आगे ले जाना चाहते हैं.

वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ सिराज को आराम दिया जा सकता है और शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है. इस पर म्हाम्ब्रे ने कहा कि उन्हें बाहर रखना आसान नहीं है. वो ऐसी टीम चुनते हैं, जो सर्वश्रेष्ठ हो. शमी के पास जो क्वालिटी है, उसे देखते हुए उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना बहुत मुश्किल है, पर आप मैदान पर सिर्फ 11 ही प्लेयर्स उतार सकते हैं.
बुमराह भी वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं. उन्हें बाहर रखना मुश्किल है. वो मैच जिताने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. सिराज की बात करें तो वो अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. यानी साफ है कि टीम इंडिया मुश्किल से ही टीम में बदलाव करे. यानी सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप का मैच खेलने के लिए इंतजार करना होगा.
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ मोहम्मद सिराज ने 2 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट लिया था. 3 मैचों में उन्होंने 3 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने अब्दुला शफीक और कप्तान बाबर आजम का शिकार किया था. बाबर आजम 50 रन पूरे करते ही सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. जसप्रीत बुमराह अब तक तीन मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. वहीं कुलदीप यादव ने 3 मैचों में पांच विकेट लिए हैं.
शार्दुल ठाकुर हैं गेंदबाजी में कमजोर कड़ी
आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में शानदार गेंदबाजी 10 ओवर में 34 रन देकर एक विकेट झटका था. इसके बावजूद उन्हें दिल्ली में अफगानिस्तान और फिर पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में मौका नहीं दिया. अश्विन की जगह खेले शार्दुल अपने दोनों ही मैचों में विकेट तो दूर अपने कोटे के ओवर भी नहीं करवा सके हैं.
Ahmedabad ✅
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
Touchdown Pune 📍#CWC23 | #TeamIndia | #MeninBlue | #INDvBAN pic.twitter.com/ztXQzhO0y4
टीम इंडिया का बांग्लादेश से हेड टू हेड वर्ल्ड कप में
भारत और बांग्लादेश वर्ल्ड कप में 4 बार एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं. टीम इंडिया को केवल एक बार बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में हार मिली थी. इसके बाद 2011, 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. खास बात यह कि इन चारों ही मौकों पर टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की थी.
भारत और बांग्लादेश का हेड टू हेड (वनडे ओवरऑल)
दोनों ही टीमों के बीच अब तक 40 वनडे हुए हैं. इनमें 31 बार भारत ने जीत दर्ज की है, वहीं 8 बार बांग्लादेश ने विजय प्राप्त की है. एक मैच में कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (भारतीय टीम 6 विकेट से जीती)
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (भारतीय टीम 8 विकेट से जीती)
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (भारतीय टीम 7 विकेट से जीती मैच)
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु