India Vs Bangladesh Test Series: टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों उलटफेर का मौसम छाया हुआ है. पहले बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इसके बाद इंग्लैंड ने भी धांसू गेम दिखाते हुए इंग्लैंड को उसके घर में टेस्ट मैच हराया.
इस उलटफेर के मौसम के बीच फैन्स को अब भारत-बांग्लादेश सीरीज को लेकर डर सताने लगा है. कुछ फैन्स का मानना है कि बांग्लादेश को हल्के में लेना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है. हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम यह गलती नहीं करना चाहेगी.
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज इसी महीने खेली जानी है. पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में होगा. इस सीरीज के लिए BCCI ने पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.
पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर आ रही बांग्लादेश टीम
बांग्लादेश ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. इसमें बड़ी बात यह रही कि उसने पाकिस्तान को उसी के घर में हराया है. दूसरी ओर श्रीलंका ने इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा दी. मगर तीसरे टेस्ट में उसने भी इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.
एक महीने में इन दो बड़े उलटफेर ने टेस्ट क्रिकेट का रोमांच बढ़ा दिया है. साथ ही भारतीय टीम के लिए भी टेंशन बढ़ा दी है. हालांकि बांग्लादेश के लिए भारतीय टीम को उसी के घर में हरा पाना बेहद मुश्किल रहेगा. मगर रोहित ब्रिगेड भी बांग्लादेश को कमजोर समझने की गलती नहीं करेगी.
शाकिब के प्रदर्शन से भारत के लिए अलर्ट
बांग्लादेशी स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने 2 टेस्ट की 4 पारियों में 5 विकेट लिए थे. मगर अब शाकिब इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां काउंटी चैम्पियनशिप डिविजन वन टूर्नामेंट में सरे टीम के लिए खेल रहे हैं.
शाकिब ने सरे टीम के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ धांसू प्रदर्शन किया और पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके. शाकिब का यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए अलर्ट की तरह है, क्योंकि वो दमदार स्पिन ऑलराउंडर हैं और भारतीय जमीन पर स्पिनर्स घातक भी साबित होते रहे हैं.