scorecardresearch
 

Jaydev Unadkat IND vs BAN: 118 टेस्ट बाद टीम इंडिया में लौटा ये तेज गेंदबाज, रिकॉर्ड बुक में शामिल

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी शाामिल किया गया है. खास बात है कि 31 साल के उनादकट 118 टेस्ट मिस करने के बाद प्लेइंग-11 में लौटे हैं. उनादकट ने साल 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना इकलौता टेस्ट मैच खेला था.

Advertisement
X
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच मीरपुर के शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है ऐसे में उसका लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर मेजबानों का सफाया करने पर होगा.

इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी शाामिल किया गया है. उनादकट को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में एंट्री मिली है. कुलदीप यादव ने चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया की 188 रनों से जीत में यादगार प्रदर्शन किया था. पहले कुलदीप ने बल्ले से 40 रनों की पारी खेली थी. फिर गेंदबाजी में दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल आठ विकेट चटकाए थे.

उनादकट ने दिनेश कार्तिक को पछाड़ा

खैर जो भी हो जयदेव उनादकट ने दूसरे मैच के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही एक अनोखा रिकॉर्ड जरूर बना दिया है. दरअसल उनादकट ने साल 2010 में सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उसके बाद अब उन्हें अपना दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है.

Advertisement

इन दो टेस्ट मैचों के बीच में उनादकट ने भारत के लिए 118 टेस्ट मिस किए, जो भारत के लिए किसी खिलाड़ी का दो टेस्ट मैचों के बीच सबसे लंबा अंतराल है. उनादकट ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 87 टेस्ट मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी की थी. जयदेव उनादकट कुल मिलाकर अब इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. रिकॉर्ड इंग्लैंड के गैरेथ बैटी के नाम पर है जिन्हें दो टेस्ट मैचों के बीच 142 मैच का इंतजार करना पड़ा था.

जयदेव

31 साल के उनादकट साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस डेब्यू टेस्ट मैच में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. उनादकट साल 2013 में भारत के लिए सात वनडे मुकाबले भी खेल चुके हैं, जहां उनके नाम पर ्आठ विकेट दर्ज हैं. अब उन्हें एक बार फिर भारत के लिए खेलने का मौका मिला है.

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग-11: नजमुल हुसैन शंतो, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, खालेद अहमद, तस्कीन अहमद.

 

Advertisement
Advertisement