आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत ने लीग स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को शिकस्त दी थी. जबकि कनाडा से उसका मैच धुल गया था. फिर टीम इंडिया ने सुपर-8 में अफगानिस्तान को 47 रनों से पराजित किया. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 22 जून (शनिवार) को बांग्लादेश का सामना करेगी. भारत-बांग्लादेश के बीच का मुकाबला नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से होगा.
वेस्टइंडीज में भारत का एकमात्र लक्ष्य खिताब जीतना है और बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन उसी सिलसिले में अगला कदम होगा. बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों के बीच ज्यादा अंतराल नहीं है. लिहाजा कप्तान रोहित शर्मा उम्मीद कर रहे होंगे कि उनके स्टार खिलाड़ी 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से होने वाले मैच से पहले रंग में लौटें. विराट कोहली और खुद रोहित कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे भी अभी तक अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं.
Banter, insights and more 😎
— BCCI (@BCCI) June 21, 2024
Post-win conversations with Player of the Match Suryakumar Yadav and all-rounder Axar Patel 🥳 - By @RajalArora
WATCH 🎥 🔽 #TeamIndia | #T20WorldCup | #AFGvIND | @surya_14kumar | @akshar2026
आईपीएल में जिस फॉर्म के कारण शिवम दुबे को भारतीय टीम में जगह दी गई थी, वह अभी तक नजर नहीं आया है. उन्होंने अमेरिका के खिलाफ लीग मैच में नाबाद 31 रन बनाए, लेकिन सूर्यकुमार यादव के प्रयासों से भारत को जीत मिली थी. एक बार फिर उनके नाकाम रहने पर टीम मैनेजमेंट संजू सैमसन को उतारने का फैसला ले सकता है. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या का बल्लेबाजी फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए सुखद रहा.
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में होंगे बदलाव?
देखा जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. भारतीय टीम उसी कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है, जिसने उसे अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी. यानी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के प्लेइंग-11 से बाहर रहने की संभावना है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ ही मौका मिला और वह प्रभावी साबित हुए. ऐसे में कुलदीप को बाहर रखने का प्रश्न ही खड़ा नहीं होता. दूसरी ओर बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार की वापसी हो सकती है.
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अक्षर पटेल ने कहा था, 'बाएं हाथ के तीन स्पिनर्स को उतारने से फायदा मिला है. इनमें से एक कलाई का स्पिनर और दो फिंगर स्पिनर हैं. इन तीनों का कॉम्बिनेशन जबरदस्त रहा है. हमारे पास अच्छी टीम है और हमारा तालमेल बेहतरीन है. हम आपस में बात करते हैं कि क्या कारगर साबित हो रहा है और क्या नहीं. एक यूनिट के रूप में गेंदबाजी करने पर यह बहुत जरूरी है.'
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उसे सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी. बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अभी तक निराश किया है और उसे टीम में पावर हिटर्स की कमी खल रही है. सलामी बल्लेबाज लिटन दास और तंजीद हसन के खराब प्रदर्शन ने भी उसकी परेशानियां बढ़ा दी हैं. बांग्लादेश के बल्लेबाजों के सामने चुनौती जसप्रीत बुमराह का सामना करने की है, जो अब तक बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनका इकॉनॉमी रेट 3.46 रहा है.
भारत-बांग्लादेश के बीच h2h
दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, लेकिन बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है और टीम इंडिया को इसका बखूबी इल्म है. भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 13 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारतीय टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की. भारत को टी20 में बांग्लादेश के खिलाफ इकलौती हार नवंबर 2019 में मिली थी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: सौम्य सरकार, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान.
फैंटेसी XI में ये होंगे बेस्ट: ऋषभ पंत (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), तस्कीन अहमद.