scorecardresearch
 

India vs Australia WTC Final 2023: IPL के बाद WTC फाइनल में भी बारिश बिगाडे़गी खेल! जानिए मौसम का हाल

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी. यह खिताबी मुकाबला बुधवार (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. मगर यहां फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पांच दिन तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (@BCCI)
रोहित शर्मा और विराट कोहली. (@BCCI)

India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला बुधवार (7 जून) से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल खेलने जा रही है.

मगर यहां फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पांच दिन तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. Accuweather की मानें तो मैच के शुरुआती 3 दिन तक बारिश की आशंका ना के बराबर है. मगर चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को भीषण बारिश आ सकती है.

लंदन में 7 से 11 जून तक बारिश का पूर्वानुमान

तारीख:   बारिश की आशंका

7 जून:    1%
8 जून:    1%
9  जून:    2%
10  जून:  65%
11  जून:  100%

बुधवार को हो सकता है पूरे दिन का खेल

यदि टेस्ट मैच के पहले दिन की बात करें, तो इस दिन पूरा खेल होने की उम्मीद है. Accuweather की मानें तो लंदन में बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बारिश की आशंका सिर्फ 1 प्रतिशत तक रहेगी. आसमान में 12% तक बादल छाए रहेंगे. जबकि हवाओं की गति भी 35 km/h की रहेगी. 

Advertisement

लंदन में बुधवार को मौसम का पूर्वानुमान

अधिकतम तापमान: 22 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम तापमान: 10 डिग्री सेल्सियस
बारिश की आशंका: 1%
बादल छाए रहेंगे: 12%
हवाओं की गति रहेगी: 35 km/h

बारिश से धुला WTC फाइनल तब क्या होगा?

आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे (12 जून) भी रखा है. यदि शुरुआती पांच दिनों में बारिश या अन्य कारणों से खेल खराब होने की स्थिति में इस रिजर्व-डे का उपयोग किया जाएगा. यदि पांचों दिन का खेल बिना किसी बाधा के पूरा होता है तो रिजर्व-डे का इस्तेमाल नहीं होगा.

बता दें कि फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है या बारिश से धुलता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. मुकाबले के टाई पर समाप्त होने की स्थिति में भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैम्पियन बन जाएंगी. 

IPL 2023 फाइनल भी बारिश से बाधित रहा

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन खेलकर आ रही है. इस आईपीएल सीजन का फाइनल भी बारिश के कारण बड़ी मुश्किल से पूरा कराया गया था. यह आईपीएल फाइनल रिजर्व-डे में हुआ था. उस दिन भी बारिश के कारण डकवर्थ लुईस से नतीजा निकाला गया था. तब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर खिताब जीता था.

Advertisement

पिछले फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार

बता दें कि WTC का पहला फाइनल 2021 में खेला गया था. तब इंग्लैंड के ही साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार भारतीय टीम हर हाल में खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

WTC फाइनल के लिए दोनों स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.

 

Advertisement
Advertisement