भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. इस मैच के परिणाम को जानने की जितनी रोचकता प्रशंसकों में होगी, उतनी ही महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर बने सेना के चिह्न को लेकर चल रहे विवाद को लेकर भी रोचकता बनी रहेगी.
बहरहाल, इस विवाद को परे रखकर भारत अपने जीत के क्रम को बनाए रखना चाहेगी और कोशिश करेगी की जो गलतियां उसने अपने पहले मैच में की थीं, वो उन्हें दोहराए नहीं.
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को हराया था. इस जीत के लिए हालांकि उसे संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उस संघर्ष ने बता दिया था कि ऑस्ट्रेलिया क्यों कुछ ही महीनों में खिताब की दावेदार टीम के रूप में नजर आने लगी है.
79 रनों पर पांच विकेट खोने के बाद नाथन कूल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया और फिर मिशेल स्टार्क ने इंडीज के दिग्गज क्रिस गेल तथा अहम बल्लेबाजों के विकेट ले अपनी टीम की जीत दिलाई.
पहले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया था. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने विकेट निकाले थे तो वहीं भुवनेश्वर ने रन रोके थे. इनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाया था.
Australia and India have seen plenty of each other over the past seven months but tonight's World Cup clash in London raises the stakes, writes @LouisDBCameron #CWC19 https://t.co/N9yyFhfUPp pic.twitter.com/u7BUXBFZxa
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 9, 2019
मैच से जुड़ी जानकारी-
IND vs AUS : वर्ल्ड कप मैच कब खेला जाएगा?
यह मैच रविवार (9 जून) को खेला जाएगा.
IND vs AUS : वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
यह मैच लंदन के द ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा.
IND vs AUS : वर्ल्ड कप मैच किस समय शुरू होगा?
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा. टॉस 2.30 बजे किया जाएगा.
IND vs AUS : वर्ल्ड कप मैच किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है?
यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है.
IND vs AUS : वर्ल्ड कप मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.