scorecardresearch
 

IND vs AUS: भारत में सीरीज जीतना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम , कप्तान पैट कमिंस अभी से बना रहे स्पेशल प्लान

अगले साल ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों के लिए भी भारत का दौरा करना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाला है.

Advertisement
X
Pat Cummins
Pat Cummins
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अगले साल भारत में चार टेस्ट खेलेगी कंगारू टीम
  • पैट कमिंस ने इस सीरीज को लेकर दिया बयान

ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के प्वाइंट्स टेबल में कंगारू टीम फिलहाल टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन में अबतक 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. यही नहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर कायम है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल श्रीलंकाई दौरे पर है जहां उसने पहला टेस्ट मैच दस विकेट से जीत लिया था. शानदार जीत के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. कमिस ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट क्रिकेट में बादशाहत हासिल करनी है तो उसे भारत में जाकर जीत हासिल करनी होगी.

विदेशों में जीत हासिल करनी होगी: कमिंस

कमिंस ने पहले टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा, 'हमारे पास अगले साल भारत में एक बड़ी सीरीज है. आपको परिस्थितियों के साथ तालमेल बैठाना होगा और हमने ऐसा किया. अगर आपको दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनना है तो फिर विदेशों में जाकर जीत हासिल करनी होगी. हमारे पास मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन और एलेक्स केरी हैं जिन्हें इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव नहीं है. 

पैट कमिंस ने बताया, 'पहले मुकाबले में हमारा एप्रोच काफी शानदार रहा. सभी बल्लेबाजों के पास एक स्पष्ट प्लान था. वैसे सभी के खेलने का तरीका अलग-अलग था लेकिन उनका मकसद गेंदबाजों पर दबाव बनाकर रखना था. आगामी सीरीज में यह अनुभव काफी काम आएगा.'

Advertisement

अगले साल फरवरी-मार्च में सीरीज

अगले साल ऑस्ट्रेलिया को फरवरी-मार्च में चार टेस्ट मैचों के लिए भी भारत का दौरा करना है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी अहम रहने वाला है. ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2004 में आखिरी बार भारतीय जमीं पर टेस्ट सीरीज जीती थी.

 

Advertisement
Advertisement