India vs Australia ब्रिस्बेन टेस्ट के पहले दिन कंगारू बल्लेबाजों के जमकर रन बनाए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 274 रन 5 विकेट के नुकसान पर था. कैमरन ग्रीन (28 रन) और टिम पेन (38 रन) क्रीज पर थे. भारत के लिए पहली पारी में अब तक टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36), मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.
That's stumps! Interesting day one at the Gabba with Marnus Labuschagne the star for Australia.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
Scorecard: https://t.co/qvYTMSiZsl #AUSvIND pic.twitter.com/sPyNAywKmg
82 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 251 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (20 रन) और टिम पेन (23 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36), मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.
79 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (19 रन) और टिम पेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36), मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.
67 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 213 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (6 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक
टी. नटराजन ने दो विकेट झटके. मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36), मैथ्यू वेड (45) और मार्नस लाबुशेन (108) के विकेट गंवाए.
नटराजन को दूसरा टेस्ट विकेट मिला. नटराजन ने मार्नस लाबुशेन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया.
Labuschagne gone. Natarajan strikes again - Australia 5-213.
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/IzttOVtrUu pic.twitter.com/qpe4fXPUk3
64 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (101 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5), स्टीव स्मिथ (36) और मैथ्यू वेड (45) के विकेट गंवाए.
नटराजन को पहला टेस्ट विकेट मिला. नटराजन ने मैथ्यू वेड को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया.
First Test wicket for @Natarajan_91 👏.
— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
Wade departs for 45.
Live - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/Q0kOX0YCmb
61 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (38 रन) और मार्नस लाबुशेन (93 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 154 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (73 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
53 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 151 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (70 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
51 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और मार्नस लाबुशेन (56 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (11 रन) और मार्नस लाबुशेन (46 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
36 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (38 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1), मार्कस हैरिस (5) और स्टीव स्मिथ (36) का विकेट गंवाया.
वॉशिंगटन सुंदर को अपना पहला टेस्ट विकेट मिला. सुंदर ने स्मिथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराकर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिराया.
India gets a breakthrough! 💥
— ICC (@ICC) January 15, 2021
Washington Sundar takes down Steve Smith to earn his first Test wicket 👏#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/UJWUnI3AMn
33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 82 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (32 रन) और मार्नस लाबुशेन (34 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
29 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (31 रन) और मार्नस लाबुशेन (25 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (30 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (29 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 57 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (25 रन) और मार्नस लाबुशेन (16 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. स्टीव स्मिथ (15 रन) और मार्नस लाबुशेन (8 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) और मार्कस हैरिस (5) का विकेट गंवाया.
शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर मार्कस हैरिस वॉशिंगटन सुंदर को कैच दे बैठे. मार्कस हैरिस 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
First Test wicket for Shardul Thakur! 👏 #AUSvIND pic.twitter.com/n0kJHrmqSy
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2021
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मार्कस हैरिस (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (0 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए पहली पारी में अब तक मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर (1) का विकेट गंवाया.
मोहम्मद सिराज ने डेविड वॉर्नर को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर वॉर्नर स्लिप में रोहित शर्मा को कैच दे बैठे. डेविड वॉर्नर 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
India strike early!
— ICC (@ICC) January 15, 2021
Mohammed Siraj takes the scalp of David Warner. #AUSvIND | https://t.co/SV1bXRxWEZ pic.twitter.com/w1hwJrKmpy
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, टी. नटराजन.
Australia have won the toss and opted to bat first in the 4th and final Test of the Border-Gavaskar Trophy. We have four changes. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/87TrZAkA1Z
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव हुए हैं. अश्विन, जडेजा, बुमराह और हनुमा विहारी चोटिल होने के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक अग्रवाल और टी नटराजन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. नटराजन और सुंदर अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं.
The stuff dreams are made of. A perfect treble for @Natarajan_91 as he is presented with #TeamIndia's Test 🧢 No. 300. It can't get any better! Natu is now an all-format player. #AUSvIND pic.twitter.com/cLYVBMGfFM
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
Let's hear it for @Sundarwashi5, who gets his #TeamIndia 🧢 from @ashwinravi99. He stayed back after the white-ball format to assist the team and is now the proud holder of cap number 301. 💪🙌 pic.twitter.com/DY1AwPV0HP
— BCCI (@BCCI) January 14, 2021
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इंडिया को गेंदबाजी दी है.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन (1931-2019) में कुल 62 मैच खेले हैं. उसे 40 में जीत मिली है, उसने 13 ड्रॉ खेले और 8 हारे हैं. इस दौरान एक मैच टाई रहा. यहां भारतीय टीम ने 6 मैच खेले हैं, उसे अब भी जीत का इंतजार है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 1988 से यहां टेस्ट मैच नहीं हारी है. कंगारू टीम ने ब्रिस्बेन में पिछले सातों टेस्ट मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए जीत की जरूरत है, लेकिन भारत का काम ड्रॉ से भी चल जाएगा. सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. भारतीय खेमा पांच की बजाय चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. रोहित और शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे. उसके बाद पुजारा और रहाणे आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट बचाने में कामयाब रही भारतीय टीम के सामने गाबा की जीवंत पिच पर चुनौती कड़ी होगी. उसके शीर्ष खिलाड़ी चोटों के कारण निर्णायक टेस्ट खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं.