India vs Australia दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है.
A look at the Honours Board at the G.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
.@ajinkyarahane88 scored a Test century in 2014 and here he is today all set to get his name engraved again.
Well done, Skip 💯#AUSvIND pic.twitter.com/1YfqQl3DKk
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 106 एडिलेड (1991/92)
2. सचिन तेंदुलकर - 116 मेलबर्न (1999/00)
3. सौरव गांगुली - 144 ब्रिस्बेन (2003/04)
4. विराट कोहली - 115 और 141 एडिलेड (2014/15)
5. विराट कोहली - 147 सिडनी (2014/15)
6. विराट कोहली - 123 पर्थ (2018/19)
7. अजिंक्य रहाणे - 100* मेलबर्न (2020/21)
88 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 268 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (36 रन) और अजिंक्य रहाणे (100 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 78 रनों की बढ़त बना ली है.
💯 for Ajinkya Rahane 💥
— ICC (@ICC) December 27, 2020
India's stand-in skipper completes his eighth Test century away from home!
Can he get them to a dominant position?#AUSvIND pic.twitter.com/iGSZfZM8Xc
All class, Ajinkya Rahane! #AUSvIND pic.twitter.com/3LdOqOOlJ3
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया और भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया.
💯
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
Captain @ajinkyarahane88 leading from the front. Brings up a brilliant century. His 12th in Test cricket 👏👏#AUSvIND pic.twitter.com/23w9KS57fw
84 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 254 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (33 रन) और अजिंक्य रहाणे (89 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
Rahane with a gentle push for four.
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
Live #AUSvIND: https://t.co/qwpaGhwHFU pic.twitter.com/49uDcXi5Bx
82 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 244 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (30 रन) और अजिंक्य रहाणे (82 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
80 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 232 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (27 रन) और अजिंक्य रहाणे (73 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 37 रनों की बढ़त बना ली है.
76 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 224 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (21 रन) और अजिंक्य रहाणे (71 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
68 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 202 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (61 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
66 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 198 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (9 रन) और अजिंक्य रहाणे (57 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
चाय के ब्रेक तक भारत का स्कोर 189 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (4 रन) और अजिंक्य रहाणे (53 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
There’s a bit of rain now at the MCG, and the covers come onto the field just three balls before the scheduled break.
— BCCI (@BCCI) December 27, 2020
At Tea, #TeamIndia are 189-5 and trail Australia by 6 runs
Rahane batting on 53 with Jadeja on 4. #AUSvIND
Details - https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/CTuaWmh1X3
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. इस मैच में कप्तानी में कमाल करने के बाद अजिंक्य रहाणे बल्ले से भी रन बना रहे हैं. टीम इंडिया को रहाणे से बड़ी पारी की उम्मीद है.
A fifty for stand-in skipper, Ajinkya Rahane ⭐
— ICC (@ICC) December 27, 2020
The middle-order batsman has looked in good touch so far!#AUSvIND pic.twitter.com/PnU8uebu0b
60 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 176 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (49 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका.
मिशेल स्टार्क ने ऋषभ पंत को आउट कर भारत का पांचवां विकेट गिरा दिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत विकेट के पीछे कंगारू कप्तान टिम पेन को कैच दे बैठे. ऋषभ पंत 29 रन बनाकर आउट हुए.
Wicket No.2️⃣5️⃣0️⃣ for Mitchell Starc!
— ICC (@ICC) December 27, 2020
Rishabh Pant edges to Tim Paine and India lose their fifth 💥#AUSvIND ➡️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/uxP2Ecpe4B
59 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 173 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (29 रन) और अजिंक्य रहाणे (49 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट झटके.
55 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 157 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (24 रन) और अजिंक्य रहाणे (38 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट झटके.
A solid start by Rishabh Pant!
— ICC (@ICC) December 27, 2020
He has moved into the 20s at nearly run-a-ball 🏃
India are 153/4#AUSvIND SCORECARD 👉 https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/6Cmb95DPxb
51 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 135 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (7 रन) और अजिंक्य रहाणे (33 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट झटके.
48 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 122 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. ऋषभ पंत (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (24 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट झटके.
नेथन लियोन ने हनुमा विहारी को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया. नेथन लियोन की गेंद पर हनुमा विहारी स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए.
41 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 100 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (15 रन) और अजिंक्य रहाणे (14 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 90 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (13 रन) और अजिंक्य रहाणे (10 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
30 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 80 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (12 रन) और अजिंक्य रहाणे (2 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए जबकि मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
25 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. हनुमा विहारी (3 रन) और अजिंक्य रहाणे (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए जबकि मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को तीसरा झटका दे दिया. पैट कमिंस की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे. चेतेश्वर पुजारा 70 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हुए.
And another one for Cummins!
— ICC (@ICC) December 27, 2020
A superb one-handed take by skipper Tim Paine to end Cheteshwar Pujara's resistance 🧤 #AUSvIND https://t.co/33dXkaEruJ
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट कर पैट कमिंस ने भारत को दूसरा झटका दे दिया. पैट कमिंस की गेंद पर शुभमन गिल विकेट के पीछे टिम पेन को कैच दे बैठे. शुभमन गिल 45 रन बनाकर आउट हुए.
Shubman Gill falls just short of a half-century in his maiden Test innings ☝️
— ICC (@ICC) December 27, 2020
Pat Cummins picks up his first wicket of the match to leave India 61/2 🇮🇳 #AUSvIND SCORECARD ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/J90QNoDxn5
21 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 59 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (44 रन) और चेतेश्वर पुजारा (14 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
18 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 53 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (40 रन) और चेतेश्वर पुजारा (12 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
12 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
Pujara is given not out as the third umpire deems there not enough evidence of an edge! #AUSvIND pic.twitter.com/UHePzIGKz5
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
भारत का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका. भारत ने मयंक अग्रवाल (0) के रूप में अपना पहला विकेट खोया है. भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 159 रन पीछे है. युवा गिल ने इस बीच अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए. अपनी पारी में उन्होंने अभी तक 38 गेंदों का सामना किया है और पांच चौके लगाए हैं. पुजारा 23 गेंदों का सामना कर अभी तक एक चौका लगा चुके हैं.
अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारत का खाता भी नहीं खुला था कि पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने मयंक को एलबीडब्ल्यू कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क के अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, और नाथन लियोन का इस्तेमाल किया है, लेकिन दूसरी सफलता नहीं मिली.
भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. अश्विन ने तीन शिकार किये. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने में अहम योगदान दिया. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.