scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रन पर ढेर, पहले दिन स्टंप्स तक भारत 36/1

aajtak.in | मेलबर्न | 26 दिसंबर 2020, 12:48 PM IST

India vs Australia 2nd Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका. इससे पहले भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये.

India vs Australia India vs Australia

हाइलाइट्स

  • मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट
  • विराट कोहली की जगह अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं कप्तानी
  • ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रनों पर ऑलआउट
  • जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में झटके 4 विकेट
12:41 PM (5 वर्ष पहले)

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36/1     

Posted by :- Tarun Verma

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.  इससे पहले भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए.

12:20 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1        

Posted by :- Tarun Verma

8 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (22 रन) और चेतेश्वर पुजारा (6 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.  

12:05 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1    

Posted by :- Tarun Verma

5 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (11 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका. 

11:51 AM (5 वर्ष पहले)

भारत का पहला विकेट गिरा

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शून्य रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर मयंक अग्रवाल का लचर प्रदर्शन जारी है. अग्रवाल बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. 

Advertisement
11:42 AM (5 वर्ष पहले)

स्मिथ का आउट होना टर्निंग पॉइंट रहा

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को जिस बल्लेबाज से खतरा था वह स्टीव स्मिथ थे, लेकिन भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर भारत को आधी बाजी जितवा दी. स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज का आउट होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और उन्होंने लेग गली में नए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया. सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न की टर्न लेती पिच पर स्टीव स्मिथ का खेल खत्म कर दिया.

 

11:41 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
11:33 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रन पर ढेर

Posted by :- Tarun Verma

भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए. स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई. 

11:29 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 9वां झटका    

Posted by :- Tarun Verma

जसप्रीत बुमराह ने नेथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर लियोन LBW आउट हो गए. नेथन लियोन 20 रन बनाकर आउट हुए. 191 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे.

11:18 AM (5 वर्ष पहले)

70 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177/8    

Posted by :- Tarun Verma

70 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (8 रन) और नेथन लियोन (7 रन) क्रीज पर हैं. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अब तक 3-3 विकेट लिये, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके हैं. 

Advertisement
11:11 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया आठवां झटका

Posted by :- Tarun Verma

जसप्रीत बुमराह ने मिशेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर स्टार्क ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन कैच लपका. मिशेल स्टार्क 7 रन बनाकर आउट हुए. 164 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे. 

11:00 AM (5 वर्ष पहले)

66 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164/7

Posted by :- Tarun Verma

66 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (2 रन) और मिशेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं. 

10:51 AM (5 वर्ष पहले)

मेलबर्न में भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया पस्त

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के आगे घुटने टेकती हुई नजर आ रही है. सिर्फ 155 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं. 

10:44 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका

Posted by :- Tarun Verma

मोहम्मद सिराज ने कैमरन ग्रीन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिराया. सिराज की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का ये युवा ऑलराउंडर चूक गया और एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौट गया. कैमरन ग्रीन 12 रन ही बना पाए. 155 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए. 

10:06 AM (5 वर्ष पहले)

53 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136/5

Posted by :- Tarun Verma

53 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (6 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट और मोहम्मद सिराज - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन, 5. मार्नस लाबुशेन - कैच गिल बो. सिराज - 48 रन.

Advertisement
9:41 AM (5 वर्ष पहले)

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135/5

Posted by :- Tarun Verma

टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (5 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट और मोहम्मद सिराज - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन, 5. मार्नस लाबुशेन - कैच गिल बो. सिराज - 48 रन.

9:35 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम आउट

Posted by :- Tarun Verma

मार्नस लाबुशेन को आउट कर मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर लाबुशेन गलती कर बैठे और शुभमन गिल को कैच दे बैठे. लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सिराज ने अपना पहला विकेट झटका. 

9:21 AM (5 वर्ष पहले)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130/4

Posted by :- Tarun Verma

40 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (45 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन

9:02 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह और अश्विन का जलवा

Posted by :- Tarun Verma

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. टॉस हारकर गेंदबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत रही. भारतीय गेंदबाजों ने जो बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30), स्टीव स्मिथ (0) और ट्रेविस हेड (38) को वापस पवेलियन लौटा दिया. बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिये.

8:48 AM (5 वर्ष पहले)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117/3  

Posted by :- Tarun Verma

40 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (38 रन) और मार्नस लाबुशेन (39 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन

Advertisement
8:05 AM (5 वर्ष पहले)

33 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/3     

Posted by :- Tarun Verma

33 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (30 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन

7:47 AM (5 वर्ष पहले)

28 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/3     

Posted by :- Tarun Verma

28 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (27 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन

7:08 AM (5 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/3  

Posted by :- Tarun Verma

लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (26 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन

6:30 AM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40/3 

Posted by :- Tarun Verma

17 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (8 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट,  जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन

6:23 AM (5 वर्ष पहले)

अश्विन ने स्मिथ को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया है. अश्विन की गेंद पर स्मिथ स्लिप में पुजारा को कैच दे बैठे. 38 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. स्टीव स्मिथ शून्य पर पवेलियन लौटे. 

Advertisement
6:06 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा

Posted by :- Tarun Verma

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. अश्विन की गेंद पर मैथ्यू वेड रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. 35 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर आउट हुए. 

5:59 AM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29/1

Posted by :- Tarun Verma

12 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (26 रन) और मार्नस लाबुशेन (3 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन

5:49 AM (5 वर्ष पहले)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25/1

Posted by :- Tarun Verma

10 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (22 रन) और मार्नस लाबुशेन (3 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन

5:40 AM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20/1

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (19 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स-  1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन

5:34 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह ने बर्न्स को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. 10 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे. 

Advertisement
4:57 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
4:56 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
4:38 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Tarun Verma

1. जो बर्न्स, 2. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 3. मार्नस लाबुशेन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रेविस हेड, 6. कैमरन ग्रीन, 7. टिम पेन (कप्तान), 8. पैट कमिंस, 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लियोन, 11. जोश हेजलवुड. 

4:35 AM (5 वर्ष पहले)

भारत को मिली पहले गेंदबाजी

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. भारत अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर चुका है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए हैं.   

4:27 AM (5 वर्ष पहले)

भारत की प्लेइंग इलेवन 

Posted by :- Tarun Verma

1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू)

Advertisement
4:26 AM (5 वर्ष पहले)

चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है ऑस्ट्रेलिया

Posted by :- Tarun Verma

फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. मेलबर्न टेस्ट में वह 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए हैं. 
 

4:26 AM (5 वर्ष पहले)

एडिलेड में मिली थी हार 

Posted by :- Tarun Verma

एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन के अंदर मैच जीत लिया. 

4:25 AM (5 वर्ष पहले)

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट

Posted by :- Tarun Verma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से शुरू होगा. 

Advertisement
Advertisement