India vs Australia पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 36 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (28 रन) और चेतेश्वर पुजारा (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका. इससे पहले भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए.
After losing the toss, it was a good day for India! #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
SCORECARD: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/6v6yHs3PJl
8 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (22 रन) और चेतेश्वर पुजारा (6 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
5 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 11 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. शुभमन गिल (11 रन) और चेतेश्वर पुजारा (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 1 विकेट झटका.
Mitchell Starc strikes in the first over 🔥
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Mayank Agarwal is out for a duck!#AUSvIND pic.twitter.com/KuDOuShCU1
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शून्य रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर मयंक अग्रवाल का लचर प्रदर्शन जारी है. अग्रवाल बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
मेलबर्न टेस्ट में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को जिस बल्लेबाज से खतरा था वह स्टीव स्मिथ थे, लेकिन भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर भारत को आधी बाजी जितवा दी. स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज का आउट होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और उन्होंने लेग गली में नए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया. सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न की टर्न लेती पिच पर स्टीव स्मिथ का खेल खत्म कर दिया.
💥 Jasprit Bumrah 4/56
— ICC (@ICC) December 26, 2020
💥 R Ashwin 3/35
Ravindra Jadeja claims Pat Cummins' wicket to bowl Australia out for 195!
What a performance from the India bowlers 🙌#AUSvIND SCORECARD 👉 https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/ZsrVLMTJdp
Mood at the MCG right now 🇮🇳#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/jLjAizcI61
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके. रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए. स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
Outstanding bowling from #TeamIndia as they bowl Australia out for 195 in the first innings of the 2nd Test on Day 1. Bumrah 4/56, Ashwin 3/35
Scorecard - https://t.co/lyjpjyeMX5 #AUSvIND pic.twitter.com/CcLtGYnwvs
जसप्रीत बुमराह ने नेथन लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर लियोन LBW आउट हो गए. नेथन लियोन 20 रन बनाकर आउट हुए. 191 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरे.
70 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177 रन 8 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (8 रन) और नेथन लियोन (7 रन) क्रीज पर हैं. रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अब तक 3-3 विकेट लिये, जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके हैं.
जसप्रीत बुमराह ने मिशेल स्टार्क को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर स्टार्क ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन कैच लपका. मिशेल स्टार्क 7 रन बनाकर आउट हुए. 164 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट गिरे.
More trouble for Australia!
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Mitchell Starc holes out to fine leg ☝️
Jasprit Bumrah has got his third wicket 👏 #AUSvIND ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/vbTPtNnSWZ
66 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 164 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. पैट कमिंस (2 रन) और मिशेल स्टार्क (7 रन) क्रीज पर हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.
Australia seven down!
— BCCI (@BCCI) December 26, 2020
Ashwin with his third wicket of the innings.
Live - https://t.co/lyjpjyeMX5 #AUSvIND pic.twitter.com/2zDy0vmFkl
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के आगे घुटने टेकती हुई नजर आ रही है. सिर्फ 155 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिर गए हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अब तक सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.
India have seven wickets now!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
Live #AUSvIND: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/3DTOwo18Zn
मोहम्मद सिराज ने कैमरन ग्रीन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिराया. सिराज की गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का ये युवा ऑलराउंडर चूक गया और एलबीडबल्यू होकर पवेलियन लौट गया. कैमरन ग्रीन 12 रन ही बना पाए. 155 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर गए.
Cameron Green is OUT ☝️
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Mohammad Siraj has trapped him in front for 12!
What will be Australia's score?#AUSvIND pic.twitter.com/H12shTsGm9
53 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 136 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (6 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट और मोहम्मद सिराज - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन, 5. मार्नस लाबुशेन - कैच गिल बो. सिराज - 48 रन.
टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 135 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (5 रन) और टिम पेन (0 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट और मोहम्मद सिराज - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन, 5. मार्नस लाबुशेन - कैच गिल बो. सिराज - 48 रन.
At tea, Australia have moved to 5-136 #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
SCORECARD: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/5IFSOKZAsW
मार्नस लाबुशेन को आउट कर मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दे दिया. सिराज की गेंद पर लाबुशेन गलती कर बैठे और शुभमन गिल को कैच दे बैठे. लाबुशेन 48 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सिराज ने अपना पहला विकेट झटका.
Maiden Test wicket for Mohammad Siraj ☝️
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Marnus Labuschagne has fallen just 2️⃣ runs short of his fifty.
Australia have lost half their side 👀 #AUSvIND ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/NOrHdvtQJs
40 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 130 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (3 रन) और मार्नस लाबुशेन (45 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 2 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन, 4. ट्रेविस हेड - कैच रहाणे बो. बुमराह - 38 रन
And taken!
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Jasprit Bumrah picks up his second scalp as Travis Head edges one to Ajinkya Rahane at gully 👀
The India skipper has taken a good diving catch 👏 #AUSvIND ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/3EDD91qiYk
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया. टॉस हारकर गेंदबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया के लिए मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत रही. भारतीय गेंदबाजों ने जो बर्न्स (0), मैथ्यू वेड (30), स्टीव स्मिथ (0) और ट्रेविस हेड (38) को वापस पवेलियन लौटा दिया. बुमराह और अश्विन ने 2-2 विकेट लिये.
40 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 117 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (38 रन) और मार्नस लाबुशेन (39 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन
33 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (9 रन) और मार्नस लाबुशेन (30 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन
28 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (27 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन
लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (4 रन) और मार्नस लाबुशेन (26 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन
What a first session! India took three wickets in the opening two hours #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2020
SCORECARD: https://t.co/qwpaGhOixs pic.twitter.com/5BMnY4Slmn
17 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. ट्रेविस हेड (0 रन) और मार्नस लाबुशेन (8 रन) क्रीज पर हैं. (रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट, जसप्रीत बुमराह- 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन, 2. मैथ्यू वेड - कैच जडेजा बो. अश्विन - 30 रन, 3. स्टीव स्मिथ - कैच पुजारा बो. अश्विन - 0 रन
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया है. अश्विन की गेंद पर स्मिथ स्लिप में पुजारा को कैच दे बैठे. 38 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा. स्टीव स्मिथ शून्य पर पवेलियन लौटे.
Wickets in back-to-back overs for R Ashwin 💥
— ICC (@ICC) December 26, 2020
He has dismissed the dangerous Steve Smith for a duck!
Australia in trouble at 38/3.#AUSvIND pic.twitter.com/qlS2RkLGQM
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. अश्विन की गेंद पर मैथ्यू वेड रवींद्र जडेजा को कैच दे बैठे. 35 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा. मैथ्यू वेड 30 रन बनाकर आउट हुए.
Big wicket for India ☝️
— ICC (@ICC) December 26, 2020
Matthew Wade departs now. Ravindra Jadeja takes a running catch off R Ashwin. He almost collided with Shubman Gill but has managed to hold on!#AUSvIND ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/aUxTMBnfbj
12 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (26 रन) और मार्नस लाबुशेन (3 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन
10 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (22 रन) और मार्नस लाबुशेन (3 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन
7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 20 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (19 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) क्रीज पर हैं. (जसप्रीत बुमराह - 1 विकेट). ऑस्ट्रेलिया के विकेट्स- 1. जो बर्न्स - कैच पंत बो. बुमराह -0 रन
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर जो बर्न्स विकेट के पीछे ऋषभ पंत को कैच दे बैठे. 10 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. बर्न्स शून्य पर पवेलियन लौटे.
Joe Burns is gone for a 🦆 !
— ICC (@ICC) December 25, 2020
Jasprit Bumrah strikes to have the Aussie opener caught behind ☝️ #AUSvIND ▶️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/ODSpRxqRpY
He battled personal tragedy, fought adversity and is now rewarded with India's Test 🧢 no. 298. Congratulations Mohammed Siraj. Go seize the day! #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/D48TUJ4txp
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
The moment when your dreams come true. No better stage than the Boxing Day Test to make your maiden Test appearance. @RealShubmanGill is now the proud holder of India's Test cap 🧢 No. 297. #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/G0kdE9TgNU
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
1. जो बर्न्स, 2. मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), 3. मार्नस लाबुशेन, 4. स्टीव स्मिथ, 5. ट्रेविस हेड, 6. कैमरन ग्रीन, 7. टिम पेन (कप्तान), 8. पैट कमिंस, 9. मिशेल स्टार्क, 10. नाथन लियोन, 11. जोश हेजलवुड.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी है. भारत अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर चुका है. इस मैच में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए हैं.
Australia have won the toss and opted to bat first in the Boxing Day Test at MCG. #AUSvIND pic.twitter.com/vNykQz71G0
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. मयंक अग्रवाल, 3. शुभमन गिल (डेब्यू), 4, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), 5. हनुमा विहारी, 6. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 7. रवींद्र जेडजा, 8. आर. अश्विन, 9. उमेश यादव, 10. जसप्रीत बुमराह,11. मो. सिराज (डेब्यू)
फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-1 से पीछे है. मेलबर्न टेस्ट में वह 1-1 से बराबरी करना चाहेगी. टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. नियमित कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए हैं.
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ढेर हो गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने ढाई दिन के अंदर मैच जीत लिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे से शुरू होगा.