India Vs Australia Test Match भारतीय बॉलर्स के आगे कंगारू टीम पूरी तरह से फेल नज़र आई. इस पारी में मोहम्मद शमी ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला बेहतर नहीं रहा, हालांकि उस्मान ख्वाजा ने उसके लिए 81 रनों की पारी खेली. अंत में पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली.
कप्तान रोहित शर्मा (13) और केएल राहुल (4) पहले दिन नाबाद लौटे हैं. टीम इंडिया का स्कोर बिना विकेट खोए 21 रन है और इसी के साथ दिल्ली टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर सिमट गई थी, टीम इंडिया अभी 242 रन पीछे है.
भारत के सामने दूसरे दिन अब इस स्कोर को पार पाने की चुनौती होगी. पहला सेशन काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ों के साथ-साथ स्पिन अटैक भी ऑस्ट्रेलिया को धार देगा. ऐसे में रोहित शर्मा, केएल राहुल से टीम इंडिया को बड़ी उम्मीदें हैं.
Stumps on Day 1⃣ of the second #INDvAUS Test!#TeamIndia openers see through the final overs of the day's play and finish with 21/0 👌
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
We will be back with action tomorrow on Day 2, with India trailing by 242 more runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 @mastercardindia pic.twitter.com/isQQ7ayrEv
दिन का खेल खत्म होने से पहले रोहित शर्मा बाल-बाल बचे हैं, नाथन लायन की बॉल पर उन्हें आउट करार दिया गया था. लेकिन डीआरएस ने उन्हें बचा लिया और अंपायर को अपना फैसला पलटना पड़ा.
भारत की पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर है. दिन का खेल खत्म होने में करीब 10 ओवर बचे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 पर खत्म हो गई है, मोहम्मद शमी ने आखिर में मैथ्यू कुनहेनमैन का विकेट लिया. मोहम्मद शमी ने इस पारी में कुल 4 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को 3-3 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 81, पीटर हैंड्सकोम्ब ने 72 रनों की पारी खेली. दिल्ली में खास बात ये रही कि ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट से बेहतर स्कोर बनाया है.
मोहम्मद शमी ने इस पारी में शानदार बॉलिंग की है, उन्होंने अब नाथन लायन को चलता किया और ऑस्ट्रेलिया को नौवां झटका दिया. इस पारी में यह मोहम्मद शमी का तीसरा विकेट है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 246/9 हो गया है.
आखिरकार टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिल ही गई है और एक बड़ी पार्टनरशिप टूटी है. रवींद्र जडेजा ने कप्तान पैट कमिंस को आउट किया है, वह 33 रन बनाकर आउट हुए. बॉल सीधा पैड में जा लगी, कमिंस ने इसपर रिव्यू लिया था लेकिन ऐसा थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही दिया. पैट कमिंस और पीटर हैंड्सकोम्ब के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हो गई थी.
रवींद्र जडेजा को एक ही ओवर में दो विकेट मिले हैं. उन्होंने टॉड मर्फी को भी आउट किया है और सीधा क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227/8 हो गया है.
चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पारी की रफ्तार बढ़ा दी है. पीटर हैंड्सकॉम्ब और पैट कमिंस के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो गई है और अब टीम इंडिया को विकेट की तलाश है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 219 हो गया है.
क्लिक करें: रवींद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा, रविचंद्रन अश्विन भी छाए... ऐसे लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट के पहले दिन चायकाल की घोषणा हो गई है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 199/6 है और टीम इंडिया की मैच में पकड़ मज़बूत है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस 23, पीटर हैंड्सकोम्ब 36 रन के स्कोर पर अभी खेल रहे हैं. टीम इंडिया की ओर से अश्विन ने 3 विकेट लिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर है, ऐसे में कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला है. पैट कमिंस बड़े शॉट खेल रहे हैं, उन्होंने पीटर हैंड्सकोम्ब के साथ साझेदारी करना शुरू किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 189 पर 6 विकेट हो गया है और उसका फोकस अब यह सेशन पूरा खेलने पर है.
रविचंद्रन अश्विन का जादू दिल्ली की पिच पर चल रहा है. उन्होंने एलेक्स कैरी को खाता भी नहीं खोलने दिया और स्लिप में कैच पकड़वा दिया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/6 हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में यह अश्विन का 100वां विकेट था.
रवींद्र जडेजा की बॉल पर उस्मान ख्वाजा रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में थे और केएल राहुल ने उनका कमाल का कैच पकड़ लिया. केएल राहुल पूरी तरह हवा में उछले और एक हाथ से कैच लपक लिया. रवींद्र जडेजा का यह 250वां टेस्ट विकेट रहा और उस्मान ख्वाजा (81) शतक से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 168/5 हो गया है.
उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकोम्ब की पार्टनरशिप अब टीम इंडिया की चिंता बढ़ा रही है. दोनों करीब 50 रन साथ में जोड़ चुके हैं, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 150 के पार जा चुका है. उस्मान ख्वाजा अब 80 के करीब हैं और उनकी नज़र सेंचुरी पर है. टीम इंडिया की कोशिश यहां इस साझेदारी को तोड़ने की है.
लगातार झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया अब संभलने की कोशिश कर रहा है. उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब के बीच साझेदारी हो रही है. टीम इंडिया की ओर से रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी कमान संभाल रही है.
डेविड वॉर्नर- 50/1
मार्नस लैबुशेन- 91/2
स्टीव स्मिथ- 91/3
ट्रैविस हेड- 108/4
दूसरा सेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. मोहम्मद शमी ने ट्रैविस हेड को स्लिप में कैच आउट कराया. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इसी के साथ 108/4 हो गया है और टीम इंडिया इस मैच में टॉप पर है.
1. क्रिस ट्रेमलेट, ब्रिस्बेन 2013
2. डेल स्टेन, सेंट जॉर्ज पार्क, 2014
3. जुल्फिकार बाबर, अबु धाबी, 2014
4. केशव महाराज, पर्थ, 2016
5. रविचंद्रन अश्विन, एमसीजी, 2020
6. ओली रॉबिन्सन, होबार्ट, 2022
7. प्रभात जयसूर्या, गॉल, 2022
8. जेसन होल्डर, एडिलेड, 2022
9. रविचंद्रन अश्विन, दिल्ली, 2023
दिल्ली टेस्ट का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. टीम इंडिया की नज़र यहां ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने की है.
दिल्ली टेस्ट के पहले दिन लंच हो गया है और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 94/3 है. यह सेशन पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम जा रहा था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन के एक ओवर ने खेल बदल दिया. भारत की ओर से तीन विकेट में से 1 शमी और 2 अश्विन को मिले हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा 50 और ट्रैविस हेड 1 रन पर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलिया को एक तरफ लगातार झटके लग रहे हैं, दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा ने मोर्चा संभाला हुआ है. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उस्मान ख्वाजा ने 71 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की. यह उनकी 20वीं टेस्ट फिफ्टी है.
Two big wickets for @ashwinravi99 in an over.
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
Marnus Labuschagne and Steve Smith depart in quick succession.
Live - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/4W6kcYJX8w
रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर कमाल किया है, सिर्फ 3 बॉल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. पहले मार्नस लैबुशेन और फिर स्टीव स्मिथ को अश्विन ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया जो रनों की रफ्तार बढ़ा रहा था, वह अब बैकफुट पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/3 हो गया है.
टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है. मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को 15 के स्कोर पर ऑउट किया है. वॉर्नर का कैच विकेटकीपर केएस भरत ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.2 ओवर में 50/1 हो गया है. नागपुर टेस्ट में भी डेविड वॉर्नर का विकेट मोहम्मद शमी ने लिया था और तब भी वह राउंड द विकेट आकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को परेशान करने में सफल हुए थे.
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत हुई है. टीम ने 14 ओवर में बिना विकेट खोए 50 का स्कोर पार कर लिया है. उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की जोड़ी क्रीज पर है, दोनों संघर्ष कर रहे हैं लेकिन विकेट पर टिके हुए हैं. भारतीय टीम को अब पहली सफलता की तलाश है.
टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज बेहतरीन बॉलिंग कर रहे हैं. उन्होंने लगातार डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा को परेशान किया है. हालांकि, टीम इंडिया को अभी पहले विकेट की तलाश है. 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37/0 हो गया है.
टीम इंडिया इस मैच में भी स्पिन के भरोसे आगे बढ़ रही है और पारी के 7वें ओवर में ही रविचंद्रन अश्विन को अटैक पर लगा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19-0 है.
पहले ही ओवर में डेविड वॉर्नर बाल-बाल बच गए. मोहम्मद शमी की बॉल पर उन्हें LBW आउट दिया गया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने आउट का फैसला बदल दिया.
दिल्ली में टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने बॉलिंग का जिम्मा संभाला है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने आए हैं.
सुनील गावस्कर (1984)
दिलीप वेंगसरकर (1988)
कपिल देव (1989)
सचिन तेंदुलकर (2002)
अनिल कुंबले (2005)
राहुल द्रविड़ (2006)
सौरव गांगुली (2007)
वीवीएस लक्ष्मण (2008)
वीरेंद्र सहवाग (2012)
हरभजन सिंह (2013)
ईशांत शर्मा (2021)
विराट कोहली (2022)
चेतेश्वर पुजारा (2023)
टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा का यह 100वां टेस्ट मैच है. मैच शुरू होने से पहले उनका सम्मान किया गया है, सुनील गावस्कर ने चेतेश्वर पुजारा को स्पेशल कैप दी है. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा का परिवार भी मौजूद रहा.
A special landmark 👌
— BCCI (@BCCI) February 17, 2023
A special cricketer 👍
A special hundred 💯
Congratulations to @cheteshwar1 as he plays his 1⃣0⃣0⃣th Test 👏 👏
Well done 🙌 🙌
Follow the match ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8 #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/c5tXFVuhDI
टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में बदलाव किया है और सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है. चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है, उन्होंने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है और ऐसे में फिट होने पर उनकी वापसी हो रही है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.