scorecardresearch
 

India vs Australia Delhi Test: विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की आज अग्निपरीक्षा... दिल्ली टेस्ट गंवाने की कगार पर पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया?

टीम इंडिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑलआउट हुई. अब दूसरे दिन भारतीय टीम बगैर विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं.

Advertisement
X
Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty)
Rohit Sharma and Virat Kohli (Getty)

India vs Australia Delhi Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. आज (18 फरवरी) मैच में दूसरे दिन का खेल होना है. भारतीय टीम पहली पारी में बगैर विकेट गंवाए 21 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. 

पहले दिन खेल खत्म होने तक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद हैं. जो दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे. जबकि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 263 रनों पर ही सिमट गई. इस लिहाज से अब भी भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 242 रन पीछे है.

पुजारा और कोहली की होगी अग्निपरीक्षा

अब दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने यह लीड उतारने के साथ ही कंगारू टीम पर बड़ी बढ़त बनाने की चुनौती रहेगी. इसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की अग्निपरीक्षा होने वाली है. क्योंकि तीसरे नंबर पर आने वाले पुजारा के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच है. ऐसे में वह इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे. 

इसके बाद चौथे नंबर पर विराट कोहली अपने तीन साल से चले आ रहे टेस्ट शतकों का सूखा भी खत्म करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. ऐसे में कोहली की भी आज अग्निपरीक्षा होने वाली है. इनके अलावा सबसे पहले कप्तान रोहित और राहुल पर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी रहेगी. खासकर राहुल पर खुद को साबित करने का दबाव भी रहेगा.

Advertisement

दिल्ली टेस्ट गंवाने की कगार पर पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया

यदि भारतीय टीम 242 रनों की लीड उतारने के बाद पहली पारी में 100 या 150 रनों की बढ़त हासिल कर लेती है, तो यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए वापसी कर पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा. कह सकते हैं कि यहां से कंगारू टीम यह दूसरा टेस्ट भी हारने की कगार पर पहुंच सकती है.

शमी ने 4, जबकि अश्विन-जडेजा ने 3-3 विकेट लिए

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 72 रनों की पारी खेली. कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए. जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 विकेट झटके. उनके अलावा स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.

मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन.

 

Advertisement
Advertisement