रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Getty) ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर फेल नज़र आया, लेकिन इन दोनों की पारियों ने भारत को बचा लिया और टीम इंडिया 262 रनों तक पहुंच पाई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. दो दिन का खेल हो गया है और अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चल रही है. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 1 रन की लीड ली, जबकि दिन का खेल खत्म होने तक यह लीड 62 रन पर पहुंच गई. टीम इंडिया के सामने अब तीसरे दिन चुनौती होगी कि ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर ही ऑलआउट करे. क्योंकि दिल्ली की इस पिच पर 200 के स्कोर को चौथी पारी में चेज़ करना काफी मुश्किल हो सकता है.
दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन खत्म हो गया है, ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड 39, मार्नस लैबुशेन 16 रन बनाकर नाबाद हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी तक भारत पर 62 रनों की लीड ले चुका है.
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 23 रनों के स्कोर पर पहला झटका दिया. उन्होंने अपनी बॉल पर उस्मान ख्वाजा को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया. ख्वाजा 6 रन ही बना सके.
भारतीय टीम की पहली पारी 262 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने 74 और आर. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 44 रनों का अहम योगदान दिया. अश्विन और अक्षर ने 114 रनों की साझेदारी करके टीम इंडिया की वापसी कराई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने पांच विकेट लिए. वहीं टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन को दो-दो विकेट मिला.
Innings Break!#TeamIndia all out for 262 runs in the first innings of the 2nd Test.@akshar2026 (74) & @ashwinravi99 (37) with a brilliant 114 run partnership 💪
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Scorecard - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/MHROqbFQ0D
अक्षर पटेल 74 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत का स्कोर अब 9 विकेट पर 259 रन हो चुका है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं. अक्षर पटेल को टॉड मर्फाी की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया. अक्षर ने 74 रनों की पारी में 9 चौके और तीन छक्के लगाए.
भारतीय टीम को आठवां झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन 37 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर चलते बने हैं. अश्विन का कैच मैट रेनशॉ ने लपका. अश्विन ने 37 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर आठ विकेट पर 253 रन है. अक्षर पटेल 68 और शमी 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम की मैच में जबरदस्त वापसी हुई है. 79.2 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 247 रन है. अक्षर अब 66 रनों के स्कोर तक पहुंच चुके हैं और उन्होंने अब कंगारू गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी है. अश्विन भी 37 रन पर पहुंच चुके हैं. भारत का स्कोर सात विकेट पर 252 रन है. ऑस्ट्रेलिया की लीड सिर्फ 11 रनों की है. अश्विन और अक्षर के बीच अबतक 113 रनों की साझेदारी हुई है.
HUNDRED Partnership 🆙
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Incredible batting display this by @akshar2026 & @ashwinravi99 as #TeamIndia are now just 16 runs behind in the first innings! 🔝
Follow the match ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/4ygBVsA6Ks
अक्षर पटेल ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. अक्षर का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है. अक्षर ने कुह्नमैन की गेंद को छक्के के लिए भेजकर यह उपलब्धि हासिल की. अक्षर ने 94 गेंदों पर फिफ्टी की, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. आर. अश्विन भी 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 75.3 ओवर के बाद सात विकेट पर 230 रन है.
71 ओवरों के बाद टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 208 रन है. अक्षर पटेल 35 और आर. अश्विन 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 69 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई है. अब ऑस्ट्रेलिया की लीड घटकर 55 रनों की हो गई है.
A vital fifty partnership when the going got tough 👌👌@ashwinravi99 🤝 @akshar2026 #TeamIndia 🇮🇳 now inching closer to the 200-run mark here in Delhi ✅
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8…#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/GWwSStHNjQ
चायकाल के बाद का खेल शुरु हो चुका है. इस सेशन का पहला टॉड मर्फी ने डाला जिसमें कुल सात रन आए. 63 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 186 रन है. अक्षर पटेल 28 और आर. अश्विन 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चायकाल की घोषणा कर दी गई है. इस समय तक भारत का स्कोर सात विकेट पर 179 रन है. अक्षर पटेल 28 और विराट कोहली 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 40 रनों की काफी अहम पार्टनरशिप हुई है. इस सेशन में भारत ने 91 रन बनाए और उसके तीन विकेट गिरे.
Tea on Day 2️⃣ of the second #INDvAUS Test!@akshar2026 (28*) & @ashwinravi99 (11*) help #TeamIndia move to 179/7 👌🏻
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
We will be back shortly for the final session of the day, with India trailing by 84 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/hQpFkyZGW8…@mastercardindia pic.twitter.com/vlWiildfnK
59.2 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर सात विकेट पर 169 रन है. अक्षर पटेल 19 और आर. अश्विन दस रन पर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने विकेट पर काफी धैर्य दिखाया है. भारत अब 94 रनों से पीछे है. अक्षर और अश्विन के बीच तीस रनों की साझेदारी हुई है.
🔥 @akshar2026 on the charge.
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Hits a 4 and 6 off Kuhnemann's bowling.#INDvAUS pic.twitter.com/xe0Q6Zx6H2
भारतीय टीम को सातवां झटका लग चुका है. श्रीकर भरत 6 रन बनाकर लायन की गेंद पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे. लायन का यह पांचवां विकेट रहा. भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ चुकी है. 51 ओवर के बाद उसका स्कोर सात विकेट पर 139 रन है. अक्षर पटेल और आर. अश्विन क्रीज पर हैं.
विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली को मैथ्यू कुह्नमैन ने एलबीडब्ल्यू किया. कोहली ने रिव्यू लिया था हालांकि ये अंपायर्स कॉल निकला. वैसे रिव्यू काफी क्लोज था क्योंकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है या पैड पर. खैर जो भी हो, भारत का छठा विकेट गिर चुका है. कोहली ने चार चौके की मदद से 44 रन बनाए. भारत का स्कोर छह विकेट पर 135 रन है. एस. भरत और अक्षर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा है. रवींद्र जडेजा का विकेट गिर चुका है. टॉड मर्फी ने जड्डू को एलबीडब्ल्यू आउट किया. जडेजा ने रिव्यू लिया था लेकिन वह बेकार चला गया. अब भारतीय टीम पूरी तरह संकट में है. विराट कोहली 36 और श्रीकर भरत 0 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 47 ओवरों के बाद पांच विकेट पर 125 रन है. जडेजा और कोहली के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई.
भारतीय पारी में 42 ओवरों का खेल हो चुका है. इस समय तक भारत ने चार विकेट पर 110 रन बना लिए हैं. विराट कोहली ने 22 रनों का स्कोर किया है. वहीं रवींद्र जडेजा 25 रन पर बैटिंग कर रहे हैं. इस सेशन में दोनों बल्लेबाज थोड़े कॉन्फिडेंस में दिख रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है. दोनों की पार्टनरशिप 44 रनों की हो चुकी है.
A solid 50-run partnership comes up between @imVkohli & @imjadeja 💪💪
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Live - https://t.co/hQpFkyZGW8 #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/rat8TswZ1J
लंच के बाद का खेल शुरु हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन और टॉड मर्फी ने गेंदबाजी आक्रमण की शुरुआत की है. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 95 रन है. जडेजा 19 और कोहली 17 रन पर खेल रहे हैं. दोनों की पार्टनरशिप की बात करें तो यह अबतक 29 रनों की हो चुकी है.
The first session on day two belonged to Nathan Lyon and Australia.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/HS93GIyEwS pic.twitter.com/Xw61VZ2M4x
— ICC (@ICC) February 18, 2023
लंच की घोषणा हो गई है. भारत ने इस समय तक चार विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 15 और विराट कोहली 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए चारों विकेट नाथन लायन ने लिए हैं. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 175 रन पीछे है. यह सेशन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. ऑस्ट्रेलिया ने इस सेशन में भारत के चार विकेट चटकाए और सिर्फ 67 रन खर्च किए.
Lunch on Day 2 of the 2nd Test#TeamIndia 88/4, trail by 175 runs.
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Scorecard - https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/z7DtHitFyY
भारत का स्कोर फिलहाल 76 रन है और उसके चार विकेट गिर चुके हैं. विराट कोहली 12 और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 187 रन पीछे है. ऐसे में कोहली और जडेजा को अच्छा खेल दिखाना होगा.
क्लिक करें- वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर, इस खिलाड़ी की प्लेइंग-11 में एंट्री
भारतीय टीम अब पूरी तरह बैकफुट पर आ गई है. श्रेयस को नाथन लायन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 66 रन है. विराट कोहली 9 और जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है. 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हो गए हैं. पुजारा को नाथन लायन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल पाए. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 55 रन है. कोहली और श्रेयस अय्यर 1-1 रन पर खेल रहे हैं.
नाथन लियोन ने भारत को एक और झटका दिया है. कप्तान रोहित शर्मा को उन्होंने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 32 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर दो विकेट पर 53 रन है.
भारत को पहला झटका लग चुका है. केएल राहुल पवेलियन लौट गए हैं. राहुल को नाथन लियोन ने आउट किया. राहुल सिर्फ 17 रन बना पाए. भारत का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है.
दूसरे दिन का खेल शुरु हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिन का पहला ओवर मैथ्यू कुह्नमैन ने फेंका, जिसमें कोई रन नहीं आया. भारत का स्कोर 21/0. रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन पर नॉटआउट हैं.
Stunning catches, attacking fielding approach and putting practice to perfection! 👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 18, 2023
Fielding Coach T Dilip decodes #TeamIndia’s fabulous fielding display in Delhi 👌🏻👌🏻
FULL INTERVIEW 🎥 #INDvAUS https://t.co/3cIKKDy2ur pic.twitter.com/EmkMk0xmCB