भारत और अफगानिस्तान के बीच आज (14 जनवरी) टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम यदि इस मैच में जीत हासिल करती है तो वह सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी. भारत ने मोहली में हुए पहले टी20 मैच को छह विकेट से जीता था. दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
कोहली-जायसवाल की होगी वापसी!
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग-11 पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. दूसरे टी20 मुकाबले के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी भारतीय टीम से जुड़ चुके हैं. कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहला टी20 मैच नहीं खेल पाए थे. कोहली 14 महीने बाद कोई टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने जा रहे हैं.
Preps ✅#TeamIndia READY for the 2⃣nd #INDvAFG T20I in Indore 👏 👏@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/CmZEs3d3io
— BCCI (@BCCI) January 13, 2024
कोहली की वापसी का मतलब ये हुआ कि तिलक वर्मा को प्लेइंग-11 से बाहर रहना पड़ सकता है. कोहली की अनुपस्थिति में तिलक पहले टी20 में तीसरे क्रम पर बैटिंग करने उतरे थे. इसके अलावा प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल की भी वापसी हो सकती है. यशस्वी जयसवाल दाहिनी कमर के निचले हिस्से में दर्द के चलते पहला मैच नहीं खेल पाए थे. यशस्वी की वापसी का मतलब ये हुआ कि शुभमन गिल को भी एकादश से बाहर रहना पड़ सकता है.
दूसरे टी20 में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार.
दूसरी ओर अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 में भी एक बदलाव हो सकता है. स्पिनर नूर अहमद को प्लेइंग-11 में एंट्री हो सकती है. ऐसी स्थिति में नवीन उल हक को बाहर बैठना पड़ सकता है. नवीन पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 3.3 ओवरों में 43 रन लुटा दिए थे.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक/नूर अहमद, मुजीब उर रहमान.
रोहित बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड
इस टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक महारिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. दरअसल, रोहित इस फॉर्मेट में 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित ने अब तक 149 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. रोहित के बाद आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग का नंबर आता है, जिन्होंने 134 मैच खेले हैं. इसके बाद आयरलैंड के जॉर्ज डॉकरेल (128), पाकिस्तान के शोएब मलिक (124), न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (122) हैं. विराट कोहली की बात करें तो वह 115 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.