वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद भारतीय टीम को लगभग एक महीने का ब्रेक मिलने जा रहा है. अब भारतीय टीम जुलाई महीने में वेस्टइंडीज के टूर पर जाने वाली है. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज दौरे में भारत अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकता है.
रिंकू को मिलेगा शानदार प्रदर्शन का ईनाम
टी20 सीरीज की बात की जाए तो, टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में ही रहने की संभावना है. वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह को टी20 टीम में चुना जा सकता है. दोनों खिलाड़ियों ने पूरे सीजन में निडर क्रिकेट खेली और दबाव की स्थितियों में भी धैर्य नहीं खोया. जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. रिंकू इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. रिंकू ने 14 मैचों में 59.25 के एवरेज से 474 रन बनाए थे. पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी20 टीम में जगह मिल सकता है.
टेस्ट सीरीज में इन्हें मिल सकता है चांस
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है. जायसवाल और मुकेश तो WTC फाइनल के लिए बतौर स्टैंडबाय प्लेयर लंदन गए थे. सरफराज खान की बात करें तो उनका फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 79.65 के औसत से 3505 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को केएस भरत पर तवज्जो मिलने की संभावना है.
वनडे टीम में नहीं होंगे ज्यादा बदलाव!
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में ज्यादातार खिलाड़ी वही रहेंगे, जो इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप में चुने जाने के दावेदार हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में शुभमन गिल के साथ ही तीसरे ओपनर के तौर पर ईशान किशन को जगह मिलने की संभावना है. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (श्रेयस की अनुपस्थिति में), हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स तो टीम का हिस्सा होंगे ही.
क्लिक करें- IPL के शेर WTC फाइनल में ढेर... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा