scorecardresearch
 

India Tour of South Africa: साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के मैचों में है समय का बड़ा अंतर, जान लीजिए कब शुरू होंगे सभी मैच

साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. पहले दोनों देशों के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, फिर वनडे और टेस्ट सीरीज होगी. साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टाइमिंग में 3.30 घंटे का अंतर है. ऐसे में मैचों में भी समय का बड़ा अंतर रहेगा.

Advertisement
X
Team India
Team India

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उसने 4-1 से जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया सीरीज की समाप्ति के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है. साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारत को तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने हैं.

ऐसी रहेगी मैचों की टाइमिंग

पहले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. फिर दोनों देशों के बीच वनडे और टेस्ट सीरीज होगी. देखा जाए तो साउथ अफ्रीका और भारत के बीच समय में 3.30 घंटे का अंतर है. जब भारत में सुबह के 10 बज रहे होते हैं, तो साउथ अफ्रीका में उस समय सवेरे के 6.30 बजते हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर पर मैचों के समय में भी बड़ा अंतर रहने वाला है.

टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 स्टार्ट होगा. वहीं आखिरी के दो वनडे मैच इंडियन समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.

Advertisement

साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे 
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे 
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे 
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे 
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे 
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे

तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग भारतीय कप्तान

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारत की टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहेगी, वहीं केएल राहुल वनडे सीरीज के ल‍िए कमान संभालेंगे. जबकि टेस्ट टीम की कमान रोह‍ित शर्मा को सौंपी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बोर्ड से अनुरोध किया कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे. वहीं मोहम्मद शमी फिलहाल चिकित्सा उपचार से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है.

2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा.

3 वनडे के लिए भारत की टीम: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.

Advertisement

3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

Team India

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. साथ ही डिज्नी+हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी इन मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इसके साथ ही aajtak.in पर भी आप इस मैच से जुड़ी अपडेट्स हासिल कर पाएंगे.

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीत्जके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20),डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहला और दूसरा टी20), एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स.

साउथ अफ्रीका की वनडे टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स.

साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कीगन पीटरसन, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरेने.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement