ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को तीन टी20, इतने ही वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसका शुरुआती मैच 10 दिसंबर को डरबन में होना है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे.
टी20 सीरीज में इन युवाओं पर रहेगी जिम्मेदारी
देखा जाए तो भारतीय चयनकर्ताओं ने टी20 सीरीज के लिए ज्यादातार उन्हीं खिलाड़ियों को सेलेक्ट किया है, जो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. टी20 स्क्वॉड में रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे होनहार युवा प्लेयर हैं. इन पांचों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनके पास साउथ अफ्रीकी जमीन पर अपनी छाप छोड़ने का मौका है.
Hello 👋 from Durban. Our venue for the 1st T20I against South Africa.#SAvIND pic.twitter.com/9AfZPCChkB
— BCCI (@BCCI) December 8, 2023
टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम है ये सीरीज
साउथ अफ्रीकी की पिचें तेज गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं, ऐसे में टी20 सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाजों की असली परीक्षा होने वाली है. ये देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज पेस और बाउंस से कैसे मुकाबला करते हैं. उधर ये भी देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज अफ्रीकी पिच से किस प्रकार की मदद हासिल कर पाते हैं. अगर युवा खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका में सफलता प्राप्त कर ली, तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा. नतीजे कुछ भी हों, साउथ अफ्रीका टूर के जरिए उन्हें निखरने का मौका मिलेगा.
वैसे इस टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई पर खास निगाहें रहेंगी. ऋतुराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्होंने 5 मैचों में 223 रन बनाए. गायकवाड़ ने उस टी20 सीरीज में एक शतक भी लगाया था. वहीं विकेट लेने के मामले में रवि बिश्नोई टॉप पर रहे थे. बिश्नोई ने 5 मैचों में 8.20 की इकोनॉमी रेट से कुल 9 विकेट चटकाए और वह 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी रहे.

ऐसी रहेगी भारत-साउथ अफ्रीका मैचों की टाइमिंग
टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं बाकी के दो टी20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होंगे. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 स्टार्ट होगा. वहीं आखिरी के दो वनडे मैच इंडियन समयानुसार शाम 4.30 बजे से आयोजित होगा. टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेले जाएंगे.
साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल (टाइमिंग भारतीय समयानुसार)
10 दिसंबर पहला टी20, डरबन, शाम 7.30 बजे
12 दिसंबर, दूसरा टी20, पोर्ट एलिजाबेथ, रात 8.30 बजे
14 दिसंबर, तीसरा टी20, जोहानिसबर्ग, रात 8.30 बजे
17 दिसंबर, पहला वनडे, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 दिसंबर, दूसरा वनडे, पोर्ट एलिजाबेथ, शाम 4.30 बजे
21 दिसंबर, तीसरा वनडे, पार्ल, शाम 4.30 बजे
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट, सेंचुरियन, दोपहर 1.30 बजे
3 से 7 जनवरी, दूसरा टेस्ट, जोहानिसबर्ग, दोपहर 1.30 बजे
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
कब खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप?
टी20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 जून से लेकर 30 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. 20 टीमों वाला यह टूर्नामेंट नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में होगा. सभी टीमों 20 टीमों को 5-5 के कुल 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. फिर हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेगी. इसके बाद इन आठ टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा. सुपर-8 स्टेज में दोनों ग्रुप की दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. दो सेमीफाइनल मुकाबले के जरिए दो टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
यानी कि अगला टी20 वर्ल्ड कप पिछले टी20 वर्ल्ड कप की तुलना में काफी अलग होगा और उसमें क्वालिफाइंग राउंड नहीं खेले जाएंगे और ना ही सुपर-12 स्टेज होगा. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 8 टीमों को सीधे सुपर-12 स्टेज के लिए एंट्री मिली थी. वहीं 4 चार टीमों ने क्वालिफाइंग राउंड के जरिए सुपर-12 में जगह बनाई थी.