भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है. इस टेस्ट के लिए दोनों टीमें अपनी रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. एल्गर ने कहा है कि रवि अश्विन ने भारतीय पिचों पर तो शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वह दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर पूरी तरह से फेल रहे हैं जो हमारे लिए एक अच्छी बात है.
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने कहा , 'मेरे हिसाब से रवि अश्विन दक्षिण अफ्रीका में अभी तक इतने सफल नहीं रहे हैं जो हमारे लिए एक अच्छी बात है, साथ ही अश्विन भारतीय विकेटों के प्रदर्शन को यहां से तुलना करना ठीक बात नहीं होगी. हमें पूरी टीम के खिलाफ एक रणनीति पर विचार करना है न कि सिर्फ एक खिलाड़ी को लेकर रणनीति तैयार करनी है'.
भारतीय ऑफ स्पिनर ने हालिया मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है, डीन एल्गर ने रविचंद्रन अश्विन के शानदार प्रदर्शन की तारीफ भी की. एल्गर ने कहा , 'भारतीय टीम काफी बेहतरीन है, रवि अश्विन भी भारत के लिए महान स्पिनरों में से एक हैं और वो एक शानदार गेंदबाज भी हैं. हमारे लिए उनके खिलाफ खेलना एक चुनौती भी रहेगा'. रवि अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पीछे करने की कोशिश करेंगे.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में रवि अश्विन पर टीम की स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा. अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका में 3 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 7 विकेट हैं. दक्षिण अफ्रीकी विकेटों पर स्पिनर्स के लिए विकेट निकालना आसान नहीं होता है. हालांकि हालिया शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन से दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड बेहतर करेन की उम्मीद रहेगी.
पहले टेस्ट मैच से पहले ही दक्षिण अफ्रीका को एक बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खे चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. एनरिक नोर्खे ने बतौर तेज गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को नोर्खे की कमी जरूर खलेगी.