scorecardresearch
 

India Today Conclave: 'दिल्ली के लोगों में जिगरा है...', शिखर धवन ने बताया विराट कोहली क्यों हैं सबसे स्पेशल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन भाग लिया. शिखर धवन ने विराट कोहली की दिल खोलकर तारीफ की. धवन का मानना है कि विराट कोहली में आत्मविश्वास भरा हुआ है जो उनकी सफलता का कारण है. धवन ने विराट को बर्थडे की शुभकामनाएं भी दीं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिखर धवन (फोटो: ITGD Photo)
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में शिखर धवन (फोटो: ITGD Photo)

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दूसरे दिन शनिवार (5 नवंबर) को टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन ने भी भाग लिया. इस दौरान धवन ने विराट कोहली को लेकर खास बात की. धवन ने उस दौर के बारे में भी बात की जब कोहली खराब फॉर्म में थे. धवन ने कहा कि दिल्ली वालों में जिगरा होता है जो उन्हें खास बनाता है.

विराट का माइंडसेट मजबूत: धवन

शिखर धवन ने कहा, 'विराट ने काफी परफॉर्मेंस किया है, जिससे वह काफी खुश होंगे. कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मालिक उसे खूब सेहत दे. वर्ल्ड कप में भारत सही टाइम पर पिक कर रहा है और हर मैच के साथ निखर रहे हैं जो काफी अच्छा है. हम सभी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. विराट का आत्मविश्वास और माइंडसेट काफी मजबूत है. जितने कामयाब लोग होते हैं उनका आत्मविश्वास काफी पॉजिटिव होता है. इंसान अपने आप से सबसे ज्यादा बात करता है.

विराट शुरू में काफी मोटा था: धवन

शिखर धवन ने विराट को लेकर आगे कहा, 'विराट काफी अनुशासित है. जब विराट शुरुआत में आया तो सबकुछ खाता था और काफी मोटा था. लेकिन बाद में उसे लगा कि उसे अपने डाइट पर ध्यान देना चाहिए. दिल्ली के खिलाड़ियों की यह खूबी है कि उनमें जिगरा होता है. दिल्ली दिलवालों की है. अगर जिगरा नहीं है तो समझदार होना कोई काम का नहीं. दिल्ली वाले हैंडसम भी होते हैं.

Advertisement

धवन ने आलोचनाओं को लेकर कहा, 'प्रशंसक अंतिम रिजल्ट में विश्वास करते हैं, लेकिन क्रिकेटर्स ऐसा नहीं सोचते हैं. उनकी अपनी प्रक्रिया है और वे इसमें विश्वास करते हैं, यही वह जगह है जहां अंतर है. एक खिलाड़ी के रूप में नकारात्मक टिप्पणियों से खुद को बचाने की ताकत और इच्छाशक्ति होनी चाहिए. यदि आप इससे प्रभावित होने लगते हैं तो आपकी सकारात्मकता खत्म हो जाती है.'

कोहली के खराब दौर को लेकर कही ये बात

कोहली के प्रोसेस को लेकर बोलते हुए धवन ने कहा, 'विराट को खराब दौर से बाहर निकलने के लिए काफी गहराई तक जाना पड़ा, लेकिन यह आमतौर पर सभी क्रिकेटरों के लिए सच है. जब कोई प्रदर्शन नहीं करता है, तो वह तनाव से गुजरता है. आप काफी सोचते और खुद में झांकने की कोशिश करते हैं. जीवन का हर फेज आपको कुछ सिखाता है. एक बार इंसान को पता चलता है कि यह जीवन का हिस्सा है तो काफी मजेदार लगता है.'

 

Advertisement
Advertisement