scorecardresearch
 

वर्ल्ड कप अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से खेलेगा भारत

ICC ODI World Cup starting May 30 in England. वर्ल्ड कप के अभ्यास मैचों में भारत 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से खेलेगा.

Advertisement
X
ICC ODI World Cup starting May 30 in England.
ICC ODI World Cup starting May 30 in England.

भारत 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से अभ्यास मैच खेलेगा. सभी दस टीमों को टूर्नामेंट से पहले दो अभ्यास मैच खेलने हैं, जो इंग्लैंड और वेल्स के चार स्थानों पर खेले जाएंगे.

आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा,‘ ये मैच 24 से 28 मई के बीच खेले जाएंगे जो ब्रिस्टल, कार्डिफ, हैंपशायर बाउल और द ओवल में खेले जाएंगे’ भारत 25 मई को न्यूजीलैंड से और 28 मई को बांग्लादेश से खेलेगा. अभ्यास मैच 50 ओवरों के होंगे, लेकिन इन्हें वनडे का आधिकारिक दर्जा नहीं होगा. टीमें अपने सभी 15 सदस्यों को उतार सकेंगी.

विश्व कप 2019 के मुुकाबले 30 मई से 14 जुलाई तक खेले जाएंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका सामना 16 जून को होगा.

Advertisement

भारत ने विश्व कप में हमेशा पाकिस्तान को हराया है. दिलचस्प बात यह है इससे पहले आईसीसी के विभिन्न टूर्नामेंटों की शुरुआत भारत-पाकिस्तान के मुकाबले से होती थी, क्योंकि इसमें स्टेडियम खचाखच भरा होता है. विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया ( एडिलेड ) और चैंपियंस ट्राफी 2017 ( बर्मिंघम ) में भी ऐसा हुआ था.

Advertisement
Advertisement