कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में आठ विकेट से हार के दौरान भारत के अपने सातवें सबसे कम स्कोर पर सिमटने को ‘लंबे समय में सबसे बदतर’ बल्लेबाजी प्रदर्शन करार दिया. करिश्माई कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारत का मजबूत बल्लेबाजी क्रम ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर पांच विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 30.5 ओवरों में 92 रनों पर सिमट गई. कोहली को सीरीज के पहले तीन मैचों के बाद आराम दिया गया है.
रोहित ने अपने 200वें वनडे मैच में मिली हार के बाद कहा, ‘लंबे समय में बल्ले से हमारा सबसे बदतर प्रदर्शन. ऐसी चीज जिसकी हमने उम्मीद नहीं की थी. आपको न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. यह उनका शानदार प्रदर्शन है.’ यह हेमिल्टन के सडॉन पार्क में किसी टीम का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले भारत ही इस मैदान पर 122 रन पर सिमट गया था.
The series now heads to the capital! There's still time to win the ultimate cricket experience with @Wellington_NZ. Enter here | https://t.co/2OktUEKpf9 #NZvIND pic.twitter.com/6HnLNDG6Ez
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 31, 2019
रोहित ने हालात का फायदा उठाने के लिए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को श्रेय दिया और कहा कि भारतीय बल्लेबाज सेडॉन पार्क के अच्छे विकेट पर जज्बे के साथ बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे. भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए यह सीखने के लिए है. कभी-कभी आपको दबाव झेलने की जरूरत होती है. इसके लिए हमें स्वयं को ही दोषी ठहराना होगा.’
जीत की हैट्रिक के बाद भटकी टीम इंडिया, ये रहे हार के 5 कारण
रोहित ने कहा कि गुरुवार को भारत के लचर प्रदर्शन का कारण खराब शॉट चयन है. उन्होंने कहा, ‘एक बार क्रीज पर टिकने के बाद चीजें आसान लगने लगती हैं. हमने कुछ खराब शॉट भी खेले. गेंद जब स्विंग कर रही होती है, तो यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है.’
A thumping 8-wicket win for New Zealand in the 4th ODI. Series 3-1 with one final ODI left to play #NZvIND pic.twitter.com/quqQzhUDJa
— BCCI (@BCCI) January 31, 2019
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘पिछली कई सीरीज से हम सीमित ओवरों के प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी को पता है कि क्या गलत हुआ. ऐसा समय आता है जब गेंद स्विंग करती हैं और हमें इससे निपटना होगा.’
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत को 100 रन से कम के स्कोर पर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हमने उम्मीद नहीं की थी कि विकेट इस तरह का बर्ताव करेगा. उन्हें 90 रनों के आसपास रोकना अच्छा है. गेंद तेजी से आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी. ऐसा दिन जब चीजें सही रहीं’