एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने उतरेगी टीम इंडिया
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम कल कानपुर में जब दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो भारत की नजरें आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने पर टिकी होंगी.
X
- दुबई ,
- 10 अक्टूबर 2015,
- (अपडेटेड 11 अक्टूबर 2015, 8:12 AM IST)
महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम कल कानपुर में जब दुनिया की तीसरे नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला की शुरुआत करेगी तो भारत की नजरें आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दूसरा स्थान बरकरार रखने पर टिकी होंगी.
भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर पांच अंक की बढ़त बना रखी है और अगर उसे दूसरे स्थान पर कायम रहना है तो मेहमान टीम के खिलाफ
कम से कम दो मैच जीतने होंगे . आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार एबी डिविलियर्स की अगुआई वाली टीम अगर 4-1 से जीत दर्ज करती है तो दक्षिण अफ्रीका 113 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि भारत 112 अंक के साथ तीसरे स्थान पर खिसक जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका हालांकि अगर 3-2 से श्रृंखला जीतता है तो भारत 114 अंक के साथ दूसरा स्थान पर बरकरार रहेगा. ऐसी स्थिति में हालांकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच
सिर्फ दो अंक का अंतर रह जाएगा .
इसके विपरीत अगर भारत क्लीनस्वीप करता है तो उसके 119 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर मौजूदा आस्ट्रेलिया से सिर्फ आठ अंक पीछे रहेगा. इस स्थिति में दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर खिसक जाएगा और उसके 107 अंक हो जाएंगे.