भारतीय फुटबॉल टीम अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में सोमवार को नेपाल के खिलाफ प्रभावित करने में नाकाम रही और अपने से कम रैंकिंग वाली इस टीम के खिलाफ उसने गोल रहित ड्रॉ खेला.
नेपाल ने किया शानदार प्रदर्शन
फीफा रैंकिंग में 156वें नंबर पर काबिज टीम इंडिया को 184वें नंबर की टीम नेपाल ने कड़ी टक्कर दी. पहले हाफ में अधिकांश समय नेपाली हाफ में घुसे रहने के बाद भी टीम इंडिया कोई गोल करने में सफल नहीं हो पाई. नेपाली खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को स्कोर नहीं करने दिया.
निशाने से दूर रहे शॉट्स
मैच के 44वें मिनट में युगेनसन लिंगदोह के हैडर पर मिले पास के जरिये सुनील छेत्री के पास गोल करने का मौका था. उन्होंने विरोधी गोलकीपर लिंबू किरण को छका भी दिया था लेकिन उनका शॉट गोल से दूर रहा. इससे पहले 20वें मिनट में लिंगदोह के कार्नर पर फ्रांसिस फर्नांडिस का शॉट गोल पोस्ट से टकरा गया. लिंबू ने इसके अलावा रोबिन सिंह और जेजे लालकेफलुआ के प्रयासों को भी नाकाम किया. दूसरे हाफ की शुरुआत में ही कान्सटेनटाइन ने तीन बदलाव करते हुए लिंगदोह की जगह पदार्पण कर रहे रोवलिन बोर्गेस जबकि फ्रांसिस की जगह जैकीचंद सिंह को उतारा. करणजीत सिंह ने सुब्रत पाल की जगह ली जिसके कारण दूसरे हाफ में छेत्री ने कप्तानी की.
बर्बाद हुई कई कॉर्नर
दूसरे हाफ में भी भारत को कई कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी. सीके विनीत 66वें मिनट में चौथे बदलाव के रूप में उतरे जबकि भारत ने पांचवां बदलाव 73वें मिनट में किया जब केविन लोबो पदार्पण कर रहे प्रणय हलदर की जगह उतरे. लोबो ने 79वें मिनट में विरोधी गोलकीपर को छकाया लेकिन कप्तान भरत थापा ने उनके प्रयास को नाकाम कर दिया. इसके बाद छेत्री का प्रयास भी बेकार गया.
पहली बार पहना जीपीएस ट्रैकर
भारतीय टीम इस मैच में भारतीय फुटबॉल के इतिहास में पहली बार जीपीएस ट्रैकर पहनकर खेली. शुरुआती एकादश में प्रणय हलदर ने भारत के लिए पदार्पण किया. वह देश के लिए खेलने वाले 496वें खिलाड़ी हैं.