scorecardresearch
 

IND vs SA, KL Rahul: सिर्फ 5 महीने और 6 मैच... KL राहुल ने टीम इंडिया में ऐसे जमाया अपना सिक्का! 

केएल राहुल लगभग दो साल तक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वापसी के बाद से वह काफी शानदार रहे हैं. पिछले साल नॉटिंघम टेस्ट के जरिए इस ओपनर ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी, जहां उन्होंने पहली पारी में 84 रन बनाए.

Advertisement
X
KL Rahul (getty)
KL Rahul (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केएल राहुल का हालिया फॉर्म रहा है शानदार
  • सेंचुरियन में शतक जड़कर जीत में दिया योगदान
  • ...अब पहली पारी में बनाए 50 रन

IND vs SA, KL Rahul: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सेंचुरियन टेस्ट मैच में 113 रनों से धो दिया था. भारत की ऐतिहासिक जीत में केएल राहुल का सबसे अहम भूमिका रही थी, जिन्होंने पहली पारी में 123 रन बनाए थे. उनकी पारी की बदौलत भारत तीन सौ के पार पहुंचा जो बाद में निर्णायक साबित हुआ.

अब दूसरे टेस्ट में भी राहुल ने पहली पारी में 50 रनों की कप्तानी पारी खेली. उन्हें मार्को जानसेन ने कैगिसो रबाडा के हाथों कैच आउट कराया. राहुल ने 133 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए. राहुल और रविचंद्रन अश्विन (46 रन) के योगदान के चलते ही भारत 202 रन बना सका.

वापसी के बाद छाए राहुल

केएल राहुल लगभग दो साल तक टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन वापसी के बाद से वह काफी शानदार रहे हैं. पिछले साल नॉटिंघम टेस्ट के जरिए इस ओपनर ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की थी, जहां उन्होंने पहली पारी में 84 रन बनाए. उस इनिंग्स के बाद से केएल राहुल लगातार रन बना रहे हैं. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी उन्होंने पहली पारी में 129 रन बनाकर जीत की नींव रखी थी.

Advertisement

वापसी के बाद से केएल राहुल ने 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 46.45 की औसत से 511 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले. केएल राहुल के उलट विराट कोहली, पुजारा, रहाणे और पंत जैसे भारतीय खिलाड़ी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. ऐसे में केएल राहुल की पारियां भारतीय टीम के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं रही हैं.

केएल राहुल अबतक 42 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 36.47 की औसत से 2486 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है.

केएल राहुल की पिछली 11 पारियां: 84, 26, 129, 5, 0, 8, 17, 46, 123, 23, 50

... पहली बार कप्तानी कर रहे राहुल

केएल राहुल भारत के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मे पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी का अनुभव रहा है. राहुल ने 2020 और 2021 के सीजन के दौरान 27 मुकाबलों में पंजाब की कप्तानी की. इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत और 14 में हार मिली, वहीं दो मैच टाई रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में भी केएल राहुल भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे.

Advertisement

 


 

Advertisement
Advertisement