scorecardresearch
 

Sanju Samson: संजू सैमसन ने कीवियों का किया सफाया, अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

कप्तान संजू सैमसन न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ आयोजित तीन मैचों में की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. संजू सैमसन ने 60 की औसत से कुल 120 रन बनाए. इंडिया-ए ने भी सीरीज में न्यूजीलैंड-ए का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. न्यू जीलैंड-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके संजू ने आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली है.

Advertisement
X
Sanju Samson (@PTI)
Sanju Samson (@PTI)

संजू सैमसन की कप्तानी में इंडिया-ए टीम ने न्यूजीलैंड-ए का वनडे सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया है. मंगवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 106 रनों से शानदार जीत हासिल की है. भारत-ए ने मेहमान टीम को जीत के लिए 284 रनों का टारगेट दिया था लेकिन उसकी पूरी टीम 178 रनों पर सिमट गई.

टीम इंडिया की जीत में कप्तान संजू सैमसन ने अहम भूमिका निभाई. संजू सैमसन ने 68 बॉल का सामना करते हुए कुल 54 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल था. देखा जाए तो सैमसन ने तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे. संजू सैमसन ने 60 की औसत से 120 रन बनाए.

संजू सैमसन के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 51 और तिलक वर्मा ने 50 रनों की पारी खेली. शार्दुल ने जहां 33 गेंदों की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं तिलक वर्मा की इनिंग में तीन छक्के एवं एक चौका शामिल रहा. जवाब में डेन क्लीवर द्वारा खेली गई 83 रनों की पारी के बाबजूद कीवी टीम 200 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. भारत-ए की ओर से राज अंगद बावा ने चार खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

वनडे सीरीज में मिल सकती है उप-कप्तानी

अब न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी दावेदारी पुख्ता कर ली है. भारतीय टीम को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है जिसके लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है. इनसाइड स्पोर्टस की रिपोर्ट् के मुताबिक तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है, वहीं संजू सैमसन को उप-कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है. इस वनडे सीरीज के लिए 28 सितंबर (बुधवार) को भारतीय टीम की घोषणा होने की संभावना है. 

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली है जगह

संजू सैमसन को ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 20222 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के इस फैसले से क्रिकेट फैन्स नाखुश हैं. गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों के ऊपर ऋषभ पंत को तवज्जो दी गई थी.

ऋषभ पंत का टी20 में फॉर्म काफी खराब रहा है. पंत ने 59 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 23.94 की औसत से 934 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.21 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में पंत ने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 65 रन रहा. संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने अबतक भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल में 21.14 की औसत और 135.15 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए हैं. आंकड़े साफ बताते हैं कि संजू सैमसन को ऋषभ पंत की तुलना में काफी कम मौके मिले हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement