scorecardresearch
 

ACC Emerging Asia Cup 2023:बांग्लादेश को रौंदकर फाइनल में टीम इंडिया, अब पाकिस्तान से होगा महामुकाबला

यश ढुल की कप्तानी वाली भारत-ए टीम ने मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबले में भारत-ए का सामना पाकिस्तान-ए से होगा. पाकिस्तान-ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को 60 रनों से पराजित किया था.

Advertisement
X
Indian Players
Indian Players

भारतीय टीम ने एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार (21 जुलाई) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत-ए ने बांग्लादेश-ए को 51 रनों से हरा दिया. मुकाबले में बांग्लादेश-ए को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए.

भारतीय टीम ने ग्रुप-स्टेज में तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल का सफर तय किया था. अब फाइनल मुकाबले में भारत-ए का सामना 23 जुलाई (रविवार) को पाकिस्तान-ए से होगा. पाकिस्तान-ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए को 60 रनों से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत-ए की पूरी टीम 49.1 ओवरों में 211 रनों पर सिमट गई थी. कप्तान यश ढुल ने सबसे ज्यादा 66 और अभिषेक शर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश-ए के लिए टी. हसन शाकिब, रकीबुल हसन और मेहदी हसन ने दो-दो विकेट चटकाए. यश ढुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेशी टीम की शुरुआत शानदार रही और उसने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद उसका मोमेंटम गड़बड़ा गया और उसकी पूरी टीम 34.2 ओवरों में 160 रनों पर ढेर हो गई. बांग्लादेश-ए के लिए तंजीद हसन ने सबसे ज्यादा 51 और मोहम्मद नईम ने 38 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से निशांत सिंधू ने पांच और मानव सुथार ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

Advertisement

फिर पिटेगा पाकिस्तान!

पाकिस्तान-ए और भारत-ए मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होने वाले हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज के दौरान भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम के लिए ओपनर साई सुदर्शन ने 104 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

 

Advertisement
Advertisement