scorecardresearch
 

IND vs SL Day-Night Test: बेंगलुरु डे-नाइट टेस्ट में 50% फैंस को मिलेगी एंट्री, टिकट भी जारी

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. आखिरी मैच डे-नाइट टेस्ट होगा...

Advertisement
X
M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (File, Getty)
M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru (File, Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज
  • पहला टेस्ट 4 और दूसरा टेस्ट 12 मार्च से होगा

टीम इंडिया के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वॉड घोषित हो गया है. सीरीज का पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा. आखिरी मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि डे-नाइट टेस्ट में 50% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी.

कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के प्रवक्ता विनय मृत्युंजय मृत्युंजय ने इन्साइडस्पोर्ट से कहा कि कर्नाटक सरकार के नियम के मुताबिक स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री दी जा सकती है. हम सरकार के पास दर्शकों की क्षमता बढ़ाने की मांग के करने के लिए नहीं जाएंगे.

7 प्रकार की कीमत के टिकट्स जारी

  • 100 रुपए: G अपर/ G लोअर 1 & 2 (एंट्री: गेट नंबर-2)
  • 500 रुपए: D कॉर्पोरेट, A स्टैंड, B लोअर & B अपर (एंट्री: गेट नंबर-19)
  • 750 रुपए: E-एग्जीक्यूटिव, N-स्टैंड (एंट्री: गेट नंबर-19)
  • 1,250 रुपए: ग्रांड टैरेस (एंट्री: गेट नंबर-18)
  • 1,500 रुपए: P कॉर्पोरेट (एंट्री: गेट नंबर-18)
  • 2,000 रुपए: पवेलियन टैरेस (एंट्री: गेट नंबर-18)
  • 2,500 रुपए: P2 स्टैंड (एंट्री: गेट नंबर-18)

इन टिकट्स पर देखने को मिलेगा मैच का शानदार नजारा

KSCA ने अपने बयान में कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम इतिहास में पहली बार डे-नाइट टेस्ट की मेजबानी करेगा. इसको लेकर बेहद खुशी है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक खेला जाएगा. इसके लिए कुछ हॉस्पिटालिटी टिकट्स (P कॉर्पोरेट, पवेलियन टैरेस और P2 स्टैंड) भी जारी किए गए हैं. इसमें फैंस को ग्राउंड से शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगी. साथ ही फूड कूपन भी कॉम्प्लिमेंट्री मिलेंगे.

Advertisement

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पंचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन (फिटनेस पर निर्भर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार.

श्रीलंका टीम: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), पथुम निशांका, लाहिरु थिरिमाने, धनंजय डी सिल्वा (उपकप्तान), कुशल मेंडिस (फिटनेस साबित करना होगा), एंजेलो मैथ्यूस, दिनेश चांडीमल, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट के कारण सीरीज नहीं खेलेंगे), लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंथा चमीरा, विश्वा फर्नांडो, जेफरी वेंडेरसी, प्रवीण जयाविक्रमा और लसिथ इंबुलदेनिया.

 

Advertisement
Advertisement