scorecardresearch
 

IND vs SA, 2nd ODI: दो हार के बाद क्या अगले मैच में होंगे बड़े बदलाव? कप्तान राहुल ने दिया ये जवाब

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Advertisement
X
KL Rahul  (BCCI)
KL Rahul (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने साउथ अफ्रीका से वनडे सीरीज भी गंवाई 
  • कप्तान केएल राहुल ने हार की बताई वजह

IND vs SA, 2nd ODI: भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने मेजबानों को जीत के लिए 288 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उन्होंने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में 2-0 की  बढ़त बना ली है. 

सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने बड़ी बात कही है. राहुल ने कहा कि एकबार फिर मिडिल ओवर्स में बल्ले एवं गेंद से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. साथ ही, राहुल ने तीसरे वनडे मुकाबले में टीम में बदलाव को लेकर स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं बताया. तीसरा वनडे इंटरनेशनल रविवार को केपटाउन में खेला जाना है.

मेजबान टीम ने बढ़िया खेल दिखाया

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मुझे लगता है कि वे घर में बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम लगातार गलतियां कर रहे हैं.  यह हमारे लिए एक अच्छा सबक है. हमारी टीम जीतने में बहुत गर्व महसूस करती है, लेकिन यह हमारे लिए अच्छी सीख है और उम्मीद है कि हम आगे बढ़ने में कामयाब होंगे. हम उन चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे अतीत में  हमने अच्छा नहीं किया है.'

Advertisement

राहुल ने बताया, 'मध्य क्रम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम एक बड़े टूर्नामेंट में प्रवेश करते हैं. मिडिल ओवर्स में हम गेंदबाजी में बेहतर होना चाहते हैं, ये कुछ चीजें हैं जो स्पष्ट तौर पर हमारे सामने है.  हमने इसके बारे में बात की है और यह केवल हमारे ऊपर है कि हम बेहतर हों, इससे सीखें और कोई रास्ता निकालें.  यह घरेलू विकेट की तरह लगता है और मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी पिच थी, जहां वे इतनी आसानी से 280 रनों का पीछा कर सकते थे.'

साउथ अफ्रीका ने हमपर दबाव बनाया

राहुल ने आगे कहा, 'उन्हें श्रेय देना होगा. वे हमें साझेदारी एवं गेंदबाजों के खिलाफ जल्दी दबाव बनाने का महत्व बता रहे हैं. पहले गेम में शिखर और विराट ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह बहुत अच्छी थी. आज ऋषभ ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, जिस तरह से उन्होंने पहली 20 गेंदों का सामना किया और स्पिनर्स पर दबाव बनाया, वह काफी सराहनीय था. वह वास्तव में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं. शार्दुल भी हमें दिखा रहे हैं कि वह निचले क्रम में बल्लेबाजी कर अच्छा योगदान दे सकते हैं.'

तीसरे वनडे को लेकर कहना जल्दबाजी

बुमराह की तारीफ करते हुए राहुल ने कहा, 'जसप्रीत हमारे लिए स्टैंडआउट गेंदबाज रहे हैं और चहल ने आज अच्छी बॉलिंग की. मैदान पर ऊर्जा बहुत अच्छी रही है, बायो बबल में रहना शरीर के लिए कठिन रहा है. हम चुनौतियों से प्यार करते हैं. हम पहले दो गेम में पीछे रह गए हैं, लेकिन हम तीसरे गेम की ओर देख रहे हैं. हम उस मुकाबले को जीतने की कोशिश करेंगे. अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि अगले वनडे के लिए टीम में बदलाव होंगे या नहीं.'

Advertisement



 

Advertisement
Advertisement