scorecardresearch
 

India Vs South Africa 3rd T20: कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा T20 आज, जानिए कहां-कैसे देख पाएंगे मैच

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी...

Advertisement
X
India vs South Africa (@ProteasMenCSA)
India vs South Africa (@ProteasMenCSA)

India Vs South Africa 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. सीरीज का तीसरा मैच आज (4 अक्टूबर) इंदौर में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है.

अब यदि भारतीय टीम इंदौर में होने वाला तीसरा मैच भी जीत लेती है, तो वह सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लेगी. यदि ऐसा होता है, तो टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली यह अच्छी बात रहेगी.

अब फैन्स के मन में यह सवाल जरूर होंगे कि यह तीसरा मैच कब और कहां खेला जाएगा. साथ ही इसे लाइव कहां देख सकेंगे. आइए जानते हैं इन्हीं सवालों के जवाब...

कब शुरू होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच?

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज यानी मंगलवार (4 अक्टूबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच में टॉस 6.30 बजे होगा.

कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच?

Advertisement

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

कहां लाइव देख पाएंगे भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा मैच?

भारत में टी20 मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर ही किया जाएगा. स्टार के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषा में मैच का प्रसारण होगा. वहीं aajtak.in पर आप इस सीरीज से जुड़ी पूरी कवरेज देख सकते हैं.

टी20 सीरीज के लिए दोनों के स्क्वॉड

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रेज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, यॉर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन और ए. फेलुक्वायो.

 

Advertisement
Advertisement