scorecardresearch
 

IND vs SA 3rd ODI: तीसरे वनडे में भारत के सामने बेदम दिखा साउथ अफ्रीका, 185 बॉल रहते दर्ज की जीत

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया. मंगलवार को दिल्ली में आयोजित मुकाबले में भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 185 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. भारतीय टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का अहम रोल रहा.

Advertisement
X
IND vs SA
IND vs SA

टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे सात विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही उसने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत को जीत के लिए 100 रनों का टारगेट मिला था जिसे उसने 19.1 ओवर में यानी कि 185 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच और मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

भारतीय टीम की जीत में उसके बॉलर्स के अलावा शुभमन गिल की अहम भूमिका रही. जहां कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाए, वहीं शुभमन गिल ने तूफानी पारी खेली. भारत ने इससे पहले टी20 सीरीज में भी साउथ अफ्रीकी टीम को 2-1 से पराजित किया. उस सीरीज में रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी संभाली थी.

...फिर नहीं चले शिखर धवन

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी रही थी और कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर 6 ओवर में ही 42 रन बना डाले थे. हालांकि धवन संघर्ष करते दिखे और 14 बॉल का सामना करते हुए महज आठ रन बना सके. मार्को जानसेन के थ्रो पर धवन आउट हुए. धवन पहले दो वनडे मैचों में भी बल्ले से फ्लॉप साबित हुए थे.

Advertisement

अर्धशतक से चूके शुभन गिल

धवन के बाद पिछले मैच के हीरो ईशान किशन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 10 रन पर चलते बने. ईशान को फॉर्ट्यून ने डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया. उधर शुभमन गिल लय में दिख रहे थे और लग रहा था कि वह अपना अर्धशतक बना लेंगे, लेकिन बदकिस्मती से वह 49 रनों के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए. गिल ने अपनी पारी में 57 बॉल का सामना किया और आठ चौके लगाए.

श्रेयस अय्यर ने छक्का लगा जिताया मैच

जब गिल आउट हुए तबतक भारत जीत के काफी करीब पहुंच चुका था. श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और 28 रन बनाकर नाबाद लौटे. श्रेयस ने छक्का लगाकर भारत को मैच  जिताया. श्रेयस ने अपनी 23 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. गौरतलब है कि श्रेयस ने पहले वनडे में अर्धशतक और दूसरे मुकाबले में नाबाद शतक लगाया था.

भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी

भारत की इस साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर यह कुल 38वीं जीत है. इसके साथ ही उसने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिसने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी. भारत ने इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला में 0-3 की हार का बदला भी चुकता कर लिया.

Advertisement

SA ने भारत के खिलाफ बनाया न्यूनतम स्कोर

अफ्रीकी बैटिंग की बात करें तो कुलदीप (18 रन पर चार विकेट), ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन संदर (15 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (32 रन पर दो विकेट) के सामने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम महज 99 रन ही बना पाई. यह भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर रहा. साउथ अफ्रीकी टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली. वहीं मार्को जानसेन ने 14 और जानेमन मलान ने 15 रनों की पारी खेली.
 

 

Advertisement
Advertisement