scorecardresearch
 

Ind vs SA T20 Series: दूसरे टी20 मैच में बदलाव करेंगे ऋषभ पंत? उमरान मलिक का होगा डेब्यू!

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह काफी शानदार लय में हैं. दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था.

Advertisement
X
उमरान मलिक और पंत (BCCI)
उमरान मलिक और पंत (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-SA के बीच दूसरा टी20 कटक में
  • उमरान मलिक को अपने डेब्यू का इंतजार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार (12 जून) को कटक में खेला जाना है. पहले मैच में 211 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर बनाने के बावजूद भारतीय टीम को सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम इंडिया का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीतकर हार का बदला चुकता करने पर होगा.

उमरान-अर्शदीप को मिलेगा मौका?

दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग कॉम्बिनेशन पर सबकी निगाहें होंगी. पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार समेत सभी बॉलर्स की जमकर धुनाई हुई थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उमरान मलिक या अर्शदीप सिंह को चांस मिलता है या नहीं. वैसे टीम मैनेजमेंट पहले मैच के बाद शायद ही प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ करे. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह दोनों को अपने इंटरनेशनल डेब्यू का बेसब्री से इंतजार है, जिसके लिए वह नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.

उधर, बैटिंग यूनिट में बदलाव की कोई संभावना नहीं है. पहले मैच ओपनर्स ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई थी. वहीं श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को 200 रनों के पार पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था.

Advertisement

शानदार टच में दोनों प्लेयर्स

उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह काफी शानदार लय में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मैचों में 22 विकेट झटके, जिसमें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पांच विकेट हॉल भी शामिल था. वहीं अर्शदीप ने 14 मैचों में 10 विकेट के साथ सीजन का अंत किया, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 37 रन देकर तीन विकेट रहा.

पुरानी हार का बदला होगा चुकता?

पिछले गेम की हार के अलावा भारत साल 2015 में कटक में मिली अपमानजनक हार का बदला लेने की भी कोशिश करेगा. भारतीय टीम उस टी20 मैच में केवल 92 रन पर ढेर हो गई थी. साउथ अफ्रीका के लिए एल्बी मोर्कल, इमरान ताहिर और क्रिस मॉरिस ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. बाद में साउथ अफ्रीका ने 17 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया था.

भारतीय टीम:  ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

 

Advertisement
Advertisement