scorecardresearch
 

Hardik Pandya: 'मेरे बारे में बहुत सी बातें...', हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया में कमबैक के पीछे का खोला राज

हार्दिक पंड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स (GT) को आईपीएल चैम्पियन बनाया था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद हार्दिक ने भारतीय टीम में भी वापसी की है.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या (@BCCI)
हार्दिक पंड्या (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हार्दिक पंड्या ने की है धमाकेदार वापसी
  • SA के खिलाफ पहले मैच में किया धमाका

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. हार्दिक ने गुरुवार ( 9 जून) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 12 गेंदों पर तूफानी 31 रनों की पारी खेल दी. इससे पहले हार्दिक ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाते हुए अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को खिताब जिताया था.

अब हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिला धमाकेदार पारी खेलने के बाद बीसीसीआई को एक खास इंटरव्यू दिया. हार्दिक ने कहा कि वह हमेशा ईमानदारी से कड़ी मेहनत करने में विश्वास करते हैं और उन्होंने अपनी वापसी की इस जर्नी में काफी कुछ बलिदान किया है.

सुबह 5 बजे ट्रेनिंग लेते थे हार्दिक पंडया

हार्दिक ने कहा, 'वापसी को लेकर मेरे बारे में बहुत सी बातें कही गईं. मैं बस खुद को जवाब देना चाहता था. मैं यह सुनिश्चित करने के लिए सुबह 5 बजे उठकर ट्रेनिंग लेता था. फिर मैं दूसरी बार शाम 4 बजे ग्राउंड में होता था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मैंने खुद को पर्याप्त आराम दिया है. मैं उन 4 महीनों के दौरान रात 9:30 बजे सोया करता था. मैंने बहुत सारी कुर्बानियां दीं, लेकिन मेरे लिए यह वह लड़ाई थी जो मैंने आईपीएल खेलने से पहले लड़ी. शानदार परिणाम देखना संतोषजनक रहा.'

Advertisement

मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है: हार्दिक

मुझे पता था कि मैंने उस तरह की कड़ी मेहनत की है. अपने जीवन में मैंने हमेशा कड़ी मेहनत की है और रिजल्ट्स के बारे में चिंतित नहीं रहता हूं. मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम किया है. यही कारण है कि जब मैं कुछ खास करता हूं तो मैं बहुत उत्साहित नहीं होता हूं.

हार्दिक ने कहा कि विश्व कप उनका महत्वपूर्ण लक्ष्य है. साथ ही हार्दिक भारतीय टीम के हर मैच में अपना बेस्ट देना चाहते हैं. हार्दिक ने कहा, 'आप जो भी सीरीज या मैच खेलते हैं वह आपके लिए महत्वपूर्ण होता है. मेरा टारगेट विश्व कप है, लय में आने के लिए यह सही मंच है और बैक टू बैक काफी क्रिकेट आने वाला है. हमेशा लय में रहना बहुत जरूरी होता है.'

हार्दिक ने आगे बताया, 'टीम इंडिया में मेरी भूमिका बदल दी जाएगी. मैं कप्तान नहीं होऊंगा, मैं ऊपरी क्रम में बल्लेबाजीऔर पारी के दौरान गाइड नहीं करूंगा. यह वही हार्दिक होगा, जिसके लिए मैं जाना जाता हूं.'

 

Advertisement
Advertisement