IND vs SA Match: भारतीय टीम ने अपने घर आई साउथ अफ्रीकी टीम को टी20 मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी है. तीन टी20 की सीरीज के अभी दो ही मैच हुए, जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. दूसरा मैच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी में खेला गया था.
इस मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 16 रनों से करारी शिकस्त दी है. इसी मैच में एक ऐसा भी वाकया हुआ, जो फैन्स को काफी पंसद भी आया. यह मामला लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी के बीच का है.
चहल-शम्सी का वीडियो हुआ वायरल
मैच के बीच में चहल ने शम्सी को एक लात मार दी थी. यह सब मजाकिया अंदाज में ही हुआ. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया. अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आप भी वीडियो देखेंगे तो शायद ही अपनी हंसी रोक पाएंगे.
भारत-अफ्रीका मैच को बीच में दो बार रोकना पड़ा था. एक बार मैदान में सांप के आ जाने के कारण मैच रोका गया था. इसके बाद जब अफ्रीका टीम बैटिंग कर रही थी. तब तीसरे ही ओवर की पहली बॉल के बाद मैच को थोड़ी देर रोका गया था. इस बार ग्राउंड के लाइट के एक टॉवर ने काम करना बंद कर दिया था. इस वजह से मैच को रोका गया था.
इस तरह चहल ने शम्सी को मारी लात
इसी दौरान मैच में नहीं खेल रहे चहल और शम्सी अपने प्लेयर्स के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर आए थे. शम्सी मैदान पर मौजूद बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर के साथ भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात कर रहे थे. इसी वक्त पीछे से आकर चहल ने शम्सी को किक मार दी. यह देख बाकी प्लेयर्स भी हंसने लगे.
Yuzi bhai 😂#INDvSA #CricketTwitter pic.twitter.com/CTkXqpw2A5
— ...... (@Brahman_Kuldip) October 2, 2022
इस तरह भारतीय टीम ने मुकाबला जीता
बता दें कि मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 237 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव ने 61, केएल राहुल ने 57 और विराट कोहली ने 49 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 3 विकेट गंवाकर 221 रन ही बना सकी और 16 रनों से मैच गंवा दिया.