scorecardresearch
 
Advertisement

IND Vs PAK Asia Cup 2023: बारिश फिर बनी भारत-पाकिस्तान मैच की दुश्मन, अब रिजर्व-डे में इस तरह होगा मुकाबला

aajtak.in | कोलंबो | 11 सितंबर 2023, 12:32 PM IST

Asia Cup 2023, India Vs Pakistan Live Cricket Score: एशिया कप 2023 सुपर-4 में रविवार (10 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं होगा. मैच रुकने तक भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे.

शुभमन गिल और रोहित शर्मा. (Getty) शुभमन गिल और रोहित शर्मा. (Getty)

हाइलाइट्स

  • एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच
  • कोलंबो में बारिश के कारण मैच टल गया है
  • यह मैच अब रिजर्व-डे (सोमवार) में पूरा होगा
  • पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

Ind vs Pak Asia Cup 2023 Super Four live score India Pakistan match Updates, Highlights, Commentary: एशिया कप 2023 में फाइनल और इस भारत-पाकिस्तान मैच के लिए एक रिजर्व-डे भी रखा गया है. ऐसे अब इस मैच को रिजर्व-डे में यानी सोमवार (11 सितंबर) को पूरा कराया जाएगा. रिजर्व-डे में भी भारतीय टीम 24.1 ओवर के आगे से इसी स्कोर के साथ खेलना शुरू करेगी.

एश‍िया कप की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें  

मैच में भारतीय टीम ने ओपनिंग में दमदार प्रदर्शन किया. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 121 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित ने 49 गेंदों पर ताबड़तोड़ अंदाज में 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान 4 छक्के और 6 चौके जमाए. जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रनों की आतिशी पारी खेली. मैच में अब तक शाहीन आफरीदी और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया.

8:45 PM (2 वर्ष पहले)

अब रिजर्व डे में फैसला

Posted by :- Anurag Jha

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते अब रिजर्व डे में चला गया है. भारतीय पारी अब 11 सितंबर (सोमवार) को फिर से आगे बढ़ेगी. भारत ने आज के दिन 24.1 ओवर की बल्लेबाजी की. अब कल (11 सितंबर) इसी प्वाइंट से भारत की बल्लेबाजी शुरू होगी. रिजर्व डे में भारत दो विकेट पर 147 रनों से आगे अपनी पारी को बढ़ाएगा. मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा.

7:00 PM (2 वर्ष पहले)

मैदान गीला होने के चलते खेल नहीं हो पा रहा

Posted by :- Anurag Jha

बारिश तो रुक चुकी है, लेकिन आउटफील्ड काफी गीली है जिसके चलते खेल नहीं शुरू हो पा रहा है. 20 ओवर्स मैच के लिए कटऑफ टाइम 10.36 है. यदि तबतक मैच नहीं शुरू होता है तो खेल अगले दिन उसी प्वाइंट से शुरू होगा, जहां पर ये रुका था. 20 ओवर्स का गेम होने पर पाकिस्तान को 181 रनों का टारगेट मिलेगा.

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने


 

5:29 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान को मिलेगा ये टारगेट?

Posted by :- Anurag Jha

यदि यहां से भारत बैटिंग नहीं कर पाता है और पाकिस्तान को 20 ओवर्स मिलते हैं, तो उसे जीत के लिए 181 रन बनाने होंगे. वैसे आपको बता दें कि यदि यहां से आज के दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो मैच रिजर्व डे (11 सितंबर) में जाएगा.

Advertisement
4:56 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश के चलते खेल रुका

Posted by :- Anurag Jha

बारिश के कारण खेल को रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवरों में दो विकेट पर 147 रन है. केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

गिल भी हुए आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. शुभमन गिल शानदार पारी खेलकर आउट हो गए हैं. गिल को शाहीन आफरीदी ने आगा सलमान के हाथों कैच कराया. गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे. अब केएल राहुल बैटिंग करने आए हैं. भारत का स्कोर 18 ओवरों में दो विकेट पर 124 रन है.

4:22 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को पहला झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लग चुका है. रोहित शर्मा को शादाब खान ने चलता कर दिया है. रोहित का कैच फहीम अशरफ ने पकड़ा. भारतीय कप्तान ने आउट होने से पहले 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और चार छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर 17 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन है. गिल 58 और विराट कोहली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

रोहित का भी अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने 42 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए. भारत का स्कोर 14.2 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 113 रन है.

4:00 PM (2 वर्ष पहले)

गिल का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

शुभमन गिल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने सिर्फ 37 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली है. गिल ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए है. 12.5 ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 92 रन है. रोहित 40 रन पर खेल रहे है.

Advertisement
3:41 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. 9 वें ही ओवर में भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. शुभमन गिल 41 और रोहित शर्मा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8.5 ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन है.

3:14 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने 3 ओवर में बनाए 23 रन

Posted by :- Krishan Kumar

भारत ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ तूफानी शुरुआत की है. टीम इंडिया ने 3 ओवर में 23 रन बना ल‍िए हैं. 

3:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और गिल क्रीज पर

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के ख‍िलाफ भारत ने शुरू की बल्लेबाजी, रोहित और गिल क्रीज पर हैं. पहला ओवर शाहीन शाह आफरीदी करवा रहे हैं. 

2:39 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान का गेंदबाजी का फैसला, केएल राहुल और बुमराह की वापसी

Posted by :- Krishan Kumar

भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पहले गेंदबाजी का फैसला क‍िया है. केएल राहुल और बुमराह की वापसी हुई. श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं म‍िली है. श्रेयस अनफ‍िट हो गए हैं. मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं मिली है. 

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

2:33 PM (2 वर्ष पहले)

बाबर आजम ने टॉस जीता, भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान का गेंदबाजी का फैसला

Posted by :- Krishan Kumar

बाबर आजम ने टॉस जीता, भारत के ख‍िलाफ पाकिस्तान का गेंदबाजी का फैसला

Advertisement
2:30 PM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की टीम स्टेड‍ियम पहुंची, देखें वीडियो

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तानी टीम स्टे‍ड‍ियम पहुंची देखें वीडियो 

2:18 PM (2 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा टॉस, क्या केएल राहुल खेलेंगे?

Posted by :- Krishan Kumar

भारत पाकिस्तान मैच में थोड़ी देर में टॉस होगा. मैच में बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है. वहीं केएल राहुल के भी इस मैच में खेलने की संभावना है. वह मैच से पहले ग्राउंड में प्रैक्ट‍िस करते हुए नजर आए. राहुल विकेटकीप‍िंंग के दस्ताने पहने हुए थे.   

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

भारत के फैंस जमकर मनाया जश्न

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान से मैच से पहले पहले भारतीय फैन्स जमकर जश्न मनाते हुए नजर आए
 

1:42 PM (2 वर्ष पहले)

बुमराह किसे करेंगे र‍िप्लेस, शमी या शार्दुल? क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच में बुमराह किसे करेंगे र‍िप्लेस, ये सवाल बना हुआ है. नेपाल के ख‍िलाफ मैच में बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी खेले थे. ऐसे में एक संभावना है कि शमी बाहर बैठ सकते हैं. वहीं शार्दुल खेलेंगे या नहीं ये सवाल बना हुआ है.इसके इतर पाकिस्तान के ख‍िलाफ 82 रनों की पारी खेलने वाले ईशान क‍िशन का खेलना वैसे तो तय है, लेकिन उनके परफॉरमेंस के कारण उनको बैठाना मुश्क‍िल है. केएल राहुल भी वापस आ गए हैं. 

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 एक दिन पहले ही घोषित

भारत के ख‍िलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने अपनी प्लेइंग-11 घोष‍ित एक द‍िन पहले ही घोष‍ित कर दी है. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है. भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज वाले मुकाबले में मोहम्मद नवाज खेलते नजर आए थे. अब दूसरे मैच में नवाज की जगह फहीम अशरफ को जगह मिली है.

भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा. ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

 

1:02 PM (2 वर्ष पहले)

टीम इंडिया है पाकिस्तान को रौंदने को तैयार, पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से पहले ऐसे की प्रैक्ट‍िस, VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

 भारतीय टीम पाकिस्तान के ख‍िलाफ भ‍िड़ने के लिए तैयार है, देख‍िए टीम इंडिया की तैयारी का वीडियो

Advertisement
12:09 PM (2 वर्ष पहले)

भारत छुड़ाएगा पाकिस्तान के 'छक्के', ये रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे हैरान

Posted by :- Krishan Kumar

2023 में वनडे में भारत पाकिस्तान की टीम से छक्के मारने में काफी आगे है

पाकिस्तान ने 14 पारियों में 46 छक्के लगाए
1-10 ओवर तक: 2 छक्के (4%)
11-40 ओवर तक: 35 छक्के (76%)
41-50 ओवर तक: 9 छक्के (20%)

भारत ने 13 पारियों में 69 छक्के खाए
1-10 ओवर तक: 20 छक्के (29%)
11-40 ओवर तक: 35 छक्के (51%)
41-50 ओवर तक: 14 छक्के (20%)

12:02 PM (2 वर्ष पहले)

व‍िराट कोहली को श्रीलंका के जून‍ियर ख‍िलाड़ी ने द‍िया तोहफा

Posted by :- Krishan Kumar

व‍िराट कोहली को श्रीलंका के एक क्रिकेटर ने चांदी का बैट द‍िया है

क्ल‍िक करें: कोहली को पाकिस्तान के मैच से पहले म‍िला 'बेशकीमती गिफ्ट'
 

11:55 AM (2 वर्ष पहले)

केएल राहुल का खेलना तय! मैच से पहले BCCI ने शेयर किया VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

KL Rahul Wicketkeeper Vs Pakistan In Asia Cup Super Four: केएल राहुल ने पाकिस्तान के ख‍िलाफ मैच से खुलासा किया है कि वह 2023 एशिया कप से काफी पहले वापसी कर सकते थे. BCCI द्वारा जारी एक वीडियो में केएल राहुल ने ये बात कही. आज भारत श्रीलंका के कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के ख‍िलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच में पाकिस्तान से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में संभावना है कि केएल राहुल को इस मैच में जगह मिल सकती है. 

बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में राहुल ने कहा, रिकवरी प्रक्रिया के दौरान उन्हें एक छोटी सी परेशानी हुई, जिससे उन्हें पीछे हटना पड़ा, उन्होंने कहा कि वह तय समय से पहले थे और एशिया कप से काफी पहले वापसी कर सकते थे. राहुल को आईपीएल 2023 के दौरान जांघ में चोट लग गई और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, जिसके कारण वह कई महीनों तक बाहर रहे. उनको आरसीबी के ख‍िलाफ मैच के दौरान 1 मई 2023 को चोट लग गई थी. 

विकेटकीपिंग करने को तैयार 

केएल राहुल ने इस दौरान कहा कि वो मैच में कीप‍िंग करने के लिए भी तैयार हैं. राहुल ने कहा कहा कि मैच में 100 ओवर और व‍िकेटकीप‍िंंग 50 ओवर तक करने की बात कही है. राहुल ने इस वीडियो में कहा कि आने वाले 10 दिनों में वो क्वाल‍िटी वाली टीमों से खेलेंगे,  इसलिए मैं इसे लेकर बहुत उत्साहित हूं. मैंने तैयारी की है. 

10:48 AM (2 वर्ष पहले)

भारत पाकिस्तान मैच के ल‍िए कोलंबो का मौसम है सुहावना, अश्व‍िन ने द‍िया मौसम का अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

भारत पाकिस्तान मैच के ल‍िए कोलंबो का मौसम सुहावना है, इस मैच का मजा लेने के ल‍िए आर अश्व‍िन भी पहुंचे हैं. उन्होंने कोलंबो का एक फोटो शेयर किया है.

 
  
 

9:59 AM (2 वर्ष पहले)

पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, आज भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगा ये ऑलराउंडर

Posted by :- Krishan Kumar

India vs Pakistan Playing 11: पाकिस्तान की प्लेइंग-11 का ऐलान, आज भारतीय टीम के खिलाफ उतरेंगे फहीम अशरफ

 

Advertisement
9:53 AM (2 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान मैच के लिए फैन्स का भी आया र‍िएक्शन, देखें ये VIDEO

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान मैच के लिए फैन्स का र‍िएक्शन भी आया है, वो इस मैच को देखने के लिए एक्साइटेड हैं. 



 

9:49 AM (2 वर्ष पहले)

कैसी होगी पाकिस्तान के ख‍िलाफ टीम इंडिया, ये हो सकती है रोहित की बाबर के ख‍िलाफ प्लेइंग 11

Posted by :- Krishan Kumar

India vs Pakistan Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ 3 बदलाव करेगी भारतीय टीम? ईशान समेत ये स्टार हो सकते हैं बाहर

9:46 AM (2 वर्ष पहले)

शोएब अख्तर ने भारत को पाकिस्तान संग मैच से पहले दी चेतावनी

Posted by :- Krishan Kumar

रावलप‍िंंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूद शोएब अख्तर भारत- पाकिस्तान का मैच देखने के लिए कोलंबो पहुंच गए हैं. उन्होंने भारत को पाकिस्तान संग मैच से पहले चेतावनी दी है. 
क्ल‍िक करें और पढ़ें पूरी खबर 
 

9:44 AM (2 वर्ष पहले)

भारत और पाकिस्तान का मैच यहां देखें LIVE, इस जगह देखें एकदम FREE

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान का मैच कहां देख सकते हैं, क्ल‍िक करें और जानें 
 

9:42 AM (2 वर्ष पहले)

जडेजा तोड़ेगे ये रिकॉर्ड, बाबर आजम भी रच सकते हैं ये ऐत‍िहास‍िक कारनामा

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ ही रोहित एशिया कप में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले संयुक्त दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इसके समेत 5 ऐसे बड़े रिकॉर्ड हैं, जो इस भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच में बन सकते हैं. 

क्ल‍िक करें और पढ़े पूरी खबर: आज भारत-पाकिस्तान मैच में बनेंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, बाबर-जडेजा पर खास नजरें

Advertisement
9:27 AM (2 वर्ष पहले)

IND Vs PAK के मैच में ऐसा रहेगा मौसम, मैच नहीं हुआ तो र‍िजर्व डे का भी प्रावधान

Posted by :- Krishan Kumar

भारत और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में मौसम को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिलहाल अभी मौसम ठीक है, कोई बार‍िश की संभावना नहीं हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान का सुपर फोर मैच आज (10 सितंबर) न‍िर्धार‍ित तीन बजे हो सकेगा. वैसे इससे पहले दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज का 2 स‍ितंबर को खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. कल (9 स‍ितंबर) को कई ऐसे वीडियो और रिपोर्ट सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि कोलंबो का मौसम साफ है. पर, फैन्स के लिए एक राहत ये है कि भले ही रविवार को अगर मौसम की खराबी और बार‍िश की वजह से खेल संभव न हो पाए तो भी 11 सितंबर को एक रिजर्व डे है. 

हालांकि, मौसम की रिपोर्ट बताने वाली तमाम वेबसाइट्स पर जो जानकारी उसमें सुबह से बार‍िश की संभावना जताई गई है. जैसे-जैसे द‍िन आगे बढ़ेगा, बारिश की संभावना बढ़ती जाएगी. Accuweather के अनुसार, सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कोलंबो में बारिश की संभावना 50% से कम रहेगी. पर दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक बारिश की संभावना 49% से 66% के रहेगी. मौसम वेबसाइट के अनुसार, शाम 7 बजे के बाद बारिश की संभावना बढ़ कर 69% हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement