scorecardresearch
 

IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू में इस रणनीति से उतरे थे हर्षल पटेल, क्यों बोले- मुझे नहीं मिलना था अवॉर्ड...

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में दूसरा टी-20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस दूसरे टी-20 में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और उन्हें पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. जानिए मैच के बाद उन्होंने क्या कहा...

Advertisement
X
Harshal Patel Chahal (BCCI)
Harshal Patel Chahal (BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मैच में हराया
  • इंडिया को 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त
  • हर्षल पटेल को डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना

IND vs NZ T20: टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेल रही है. दूसरा टी-20 जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस दूसरे टी-20 में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने डेब्यू किया और उन्हें पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

मैच के बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मैदान पर ही हर्षल पटेल का इंटरव्यू लिया. चहल ने कहा कि इन्हें कई नामों से जाना जाता है. इन्हें हर्षल भाई पटेल, पर्पल पटेल और मैन ऑफ द पटेल के कहा जाता है. चहल ने बताया कि हर्षल और वे 10 साल तक रूममेट रहे हैं. हर्षल हमेशा ही चहल को रात में जल्दी सुला दिया करते थे.

चहल ने पूछा कि डेब्यू में इतना टाइम क्यों लग गया? इस पर हर्षल ने कहा कि टाइम लग गया, लेकिन मुझे इसका कोई मलाल नहीं है. यहां आकर मैंने बहुत कुछ सीखा है.

जब पूछा गया कि रांची के मैदान पर ड्यू फेक्टर अहम था. ऐसे में आपकी तैयारी क्या थी? इस पर हर्षल ने कहा, ''मेरी प्रोसेस आईपीएल और यहां एक जैसी ही थी. विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को देखकर टीम मैनेजमेंट ने रणनीति बनाई थी. वह तो अहम थी. मैच में मैंने एक यॉर्कर डालने की कोशिश की थी, लेकिन गीली बॉल होने के कारण वह बॉल सीधी बल्लेबाज के सिर पर चली गई थी. तब मैंने रणनीति बदली और फिर ज्यादा से ज्यादा स्लो बॉल डालने की कोशिश की.''

Advertisement

एबी डिविलियर्स से बहुत कुछ सीखने को मिला

एबी डिविलियर्स के रिटायरमेंट पर हर्षल पटेल ने कहा, ''हमने हमेशा ही एबी से सीखा है कि जब भी टीम मुश्किल हालात में होती है, तो उसे कैसे बाहर लाया जाता है. वे हमेशा ही टीम को ऐसी स्थिति में संभाल लिया करते थे. कैसा भी दबाव हो, परिस्थिति कैसी भी हो, वे आते थे और टीम के लिए मैच जीतते थे. वे हमेशा ही अपने खेल पर काम करते थे. मैदान के बाहर भी उनका व्यवहार परिवार की तरह ही रहता है,''

 

केएल राहुल को मिलना चाहिए था सम्मान

जब युजवेंद्र चहल ने कहा कि आप पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. इस पर हर्षल ने कहा, ''मेरे माइंड में ऐसा कुछ नहीं चल रहा था कि मुझे प्लेयर ऑफ द मैच मिले. मैं यह देखना चाहता था कि स्कोरबोर्ड पर तीन भारतीय बॉलर्स में मेरा नाम सबसे ऊपर आए. यह हुआ भी. अगर ईमानदारी से कहूं तो यह प्लेयर ऑफ द मैच का सम्मान केएल राहुल को मिलना चाहिए था, क्योंकि उन्होंने मुश्किल हालात में शानदार बल्लेबाजी की.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement