न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविंचद्रन अश्विन ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी दमदार फिरकी की बदौलत बड़ी उपलब्धि हासिल की. कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने न सिर्फ हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़ा, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में बिशन सिंह बेदी (58) को भी पछाड़ा.
35 साल के अश्विन ने अपने 80वें टेस्ट में कुल 6 विकेट (3/82 और 3/35) निकाले, जिससे उनके विकेटों की संख्या 419 तक पहुंच गई. यानी अब भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में कपिल देव (434) और अनिल कुंबले (619) ही उनसे आगे हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार से खेला जाएगा. अश्विन इस टेस्ट मैच में भी कीर्तिमान अपने रिकॉर्ड बुक में जोड़ सकते हैं. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज तो बन ही चुके हैं, मुंबई में अगर उन्होंने 8 विकेट और निकाले तो दिग्गज रिचर्ड हैडली को पीछे छोड़ देंगे.
दरअसल, भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने की बात करें, तो यह रिकॉर्ड हैडली के नाम है. उन्होंने 14 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 65 विकेट चटकाए थे. अश्विन अब तक 8 टेस्ट में 58 विकेट झटक चुके हैं. यानी हैडली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के लिए अश्विन को और 8 विकेट लेने पड़ेंगे.
भारत बनाम न्यूजीलैंड: सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. रिचर्ड हैडली (न्यूजीलैंड), 14 टेस्ट, 65 विकेट
2. आर. अश्विन (भारत), 8 टेस्ट, 58 विकेट
3. बिशन सिंह बेदी (भारत), 12 टेस्ट, 57 विकेट
अश्विन के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर एक और कीर्तिमान गढ़ने का अवसर है. यहां वह 9 विकेट हासिल करने में सफल रहे, तो इस मैदान पर सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. कुंबले ने वानखेड़े में 38 विकेट चटकाए थे. अश्विन फिलहाल 30 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक विकेट
1. अनिल कुंबले (भारत), 7 टेस्ट, 38 विकेट
2. आर. अश्विन (भारत), 4 टेस्ट, 30 विकेट
3. कपिल देव (भारत), 11 टेस्ट, 28 विकेट
4. हरभजन सिंह (भारत), 5 टेस्ट, 24 विकेट
5. करसन घावरी (भारत), 6 टेस्ट, 23 विकेट
6. इयान बॉथम (इंग्लैंड), 2 टेस्ट, 22 विकेट