सिराज IND vs NZ 1st odi match LIVE Score: भारत ने पहले वनडे में कीवी टीम के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. भारतीय पारी की बात करें तो शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल कर दिया. गिल ने 208 रनों की पारी खेल डाली. वनडे इंटरनेशनल में गिल दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं. गिल ने 208 रनों की पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाए. गिल अब ईशान को पछाड़कर सबसे कम उम्र में वनडे दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. गिल की इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 349 रनों का स्कोर खड़ा किया.
भारत ने न्यूजीलैंड को 12 रनों से हरा दिया है. 349 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम मैच को आखिरी ओवर में जाकर जीत पाई. उस आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट करके टीम को जीत दिला दी. आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर ब्रेसवेल ने छ्क्का लगाया. फिर अगली गेंद वाइड हुई जिसके बाद शार्दुल ने बदला लेते हुए ब्रेसवेल को एलबीडब्ल्यू आउट करके टीम को जीत दिला दी. माइकल ब्रेसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके और दस छक्के शामिल रहे. मिचेल सेंटनर ने भी 57 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
A high scoring thriller in Hyderabad!#TeamIndia clinch a 12-run victory and take a 1️⃣-0️⃣ lead in the #INDvNZ ODI series 👏🏻
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/DXx5mqRguU @mastercardindia pic.twitter.com/aQdbf25By4
भारतीय टीम को नौंवी सफलता मिल गई है. हार्दिक पंड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन को आउट कर दिया है. अब न्यूजीलैंड को 8 गेंदों में 21 रन बनाने हैं.
मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. पहले उन्होंने मिचेल सेंटनर को 57 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप के हाथों कैच कराया. फिर हेनरी शिप्ले को भी बोल्ड कर दिया. न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 294 रन है. न्यूजीलैंड को अब 24 गेंदों पर 56 रन बनाने हैं और उसके दो विकेट हाथ में हैं. ब्रेसवेल 108 रन पर खेल रहे हैं.
The @mdsirajofficial effect! 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Middle stump out of the ground 👌
Live - https://t.co/IQq47h2W47 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/mxYajNShmC
माइकल ब्रेसवेल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ब्रेसवेल ने 57 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल रहे. न्यूजीलैंड का स्कोर अब छह विकेट पर 274 रन है. न्यूजीलैंड को 42 गेंदों पर जीत के लिए 76 रनों की जरूरत है,
न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की है. मिचेल सेंटनर और माइक ब्रेसवेल ने यह वापसी कराई है. ब्रेसवेल फिलहाल 69 और मिचेल सेंटनर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 89 रनों की पार्टनरशिप हुई है. 38.2 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 220 रन है.
न्यूजीलैंड का स्कोर इस समय छह विकेट पर 188 रन है. 35.4 ओवरों का खेल हो चुका है. माइकल ब्रेसवेल 42 और मिचेल सेंटनर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए 162 रन चाहिए.
क्लिक करें- हार्दिक पंड्या के विकेट पर मचा बवाल, विकेट पर नहीं लगी गेंद फिर भी बोल्ड... Video
न्यूजीलैंड का स्कोर फिलहाल पांच विकेट पर 130 रन है. टॉम लैथम 24 और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. 28 ओवरों का खेल पूरा हो चुका है. न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 220 रनों की जरूरत है.
न्यूजीलैंड टीम की हालत काफी खराब है और उसके चार विकेट गिर चुके हैं. डेरिल मिचेल आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. मिचेल को कुलदीप यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. मिचेल ने 9 रन बनाए. इससे पहले कुलदीप ने निकोल्स को भी आउट किया था. 18 ओवर्स की समाप्ति के बाद कीवी टीम का स्कोर- 95/4.
न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लग चुका है. शार्दुल ठाकुर ने यह सफलता दिलाई है. शार्दुल ने फिन एलेन को अक्षर पटेल के हाथों कैच आउट कराया. एलेन नेे 40 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड का स्कोर- 70/2. हेनरी निकोल्स 14 और डेरिल मिचेल 0 रन पर खेल रहे हैं.
क्लिक करें- 'गिल है कि मानता नहीं...', दोहरा शतक जड़कर छाए शुभमन, छह हफ्ते में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय टीम को पहली सफलता मिल गई है. फिन एलेन 14 और हेनरी निकल्स 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. कॉन्वे आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे. कॉन्वे को मोहम्मद सिराज ने कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया.
भारत ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 349 रन बनाए हैं. इसके चलते न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट मिला है.
A SIX to bring up his Double Hundred 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Watch that moment here, ICYMI 👇👇#INDvNZ #TeamIndia @ShubmanGill pic.twitter.com/8qCReIQ3lc
गिल दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं. उन्होंने ईशान किशन को पीछा छोड़ दिया है.
23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश चटगांव 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया बेंगलुरु 2013
वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
208 रन शुभमन गिल हैदराबाद 2023
186* एस तेंदुलकर हैदराबाद 1999
181* एम हेडन हैमिल्टन 2007
169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994
शुभमन गिल ने अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. गिल ने लगातार तीन छ्क्के लगाकर यह कामयाबी हासिल की. गिल ने 145 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. गिल दोहरा शतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय प्लेयर हैं. गिल आखिरकार 208 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी में 19 चौके और नौ छ्क्के लगाए.
𝟔.𝟔.𝟔.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄 𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 😱🤩😱
Take a bow, @ShubmanGill 💯💯#INDvNZ pic.twitter.com/wwvQslGTxb
भारतीय टीम का सातवां विकेट गिर चुका है. शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए हैं. अब देखना है कि शुभमन गिल अपना दोहर शतक पूरा कर पाते हैं या नहीं. गिल फिलहाल 175 रन पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम को छठा झटका लगा है. वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सुंदर को हेनरी शिप्ले ने आउट किया है. भारत का स्कोर छह विकेट पर 296 रन है.
शुभमन गिल की तूफानी पारी जारी है. गिल ने अपनेे 150 रन पूरे कर लिए हैं. गिल ने 122 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का स्कोर 43.2 ओवर में पांच विकेट पर 281 रन है.
150 up for @ShubmanGill 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
Live - https://t.co/IQq47h2W47 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/bzfvexNWee
भारतीय टीम को पांचवां झटका लग चुका है. हार्दिक पंड्या 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. हार्दिक को डेरिल मिचेल ने बोल़्ड आउट किया. फिलहाल भारत का स्कोर पांच विकेट पर 249 रन है. शुभमन गिल 133 और वॉशिंगटन सुंदर 0 रन बनाकर खेल रहे है.
शुभमन गिल का बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी है. गिल ने अपना शतक पूरा कर लिया है. गिल ने 87 गेंदों पर शतक पूरा किया है. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और दो छक्के लगाए. गिल के वनडे करियर का यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी शतकीय पारी खेली थी.
Back to back CENTURIES for @ShubmanGill 🔥💯💥
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
This is his 3rd in ODIs 💪
Live - https://t.co/DXx5mqRguU #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/fty3PVVLrs
भारतीय टीम को चौथा लगा है. सूर्यकुमार यादव 31 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव को डेरिल मिचेल ने मिचेल सेंटनर के हाथों कैच आउट कराया. सूर्या ने 31 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर चार विकेट पर 177 रन है. शुभमन गिल 93 और हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
स्टार ओपनर शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में 116 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले गिल ने अब कीवी टीम के खिलाफ पहले ही वनडे में फिफ्टी जमाई. यह वनडे में गिल की छठी फिफ्टी है.
FIFTY!
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
6th ODI half-century from @ShubmanGill off 53 deliveries.
Live - https://t.co/IQq47h2W47 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/dwgAhCKsEK
टीम इंडिया को 110 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका लगा. मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने आए ईशान किशन 14 बॉल पर 5 रन बनाकर कैच आउट हुए. फर्ग्यूसन ने उनका शिकार किया. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरे.
भारतीय टीम ने 88 रनों के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. स्पिनर मिचेल सेंटनर ने विराट कोहली को अपने जाल में फंसाया और क्लीन बोल्ड किया. कोहली 10 गेंदों पर 8 रन ही बना सके. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन मैदान में उतरे हैं.
भारतीय टीम को 60 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 38 बॉल पर 34 रन बनाकर कैच आउट हुए. तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने रोहित का शिकार किया. अब पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे.
1ST ODI. WICKET! 12.1: Rohit Sharma 34(38) ct Daryl Mitchell b Blair Tickner, India 60/1 https://t.co/IQq47h2W47 #INDvNZ @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने ओपनिंग की. बतौर विकेटकीपर खेल रहे ईशान किशन नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. न्यूजीलैंड के लिए पहला ओवर तेज गेंदबाज हेनरी शिपले ने किया.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लाथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर.
Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bat first in the 1st ODI at Hyderabad.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/A8LXxHogCU #INDvNZ pic.twitter.com/H8ruY6Efr6
भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
Hello and welcome to Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad for the 1st ODI against New Zealand.#INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/TEk4Pxvnaq
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन.
भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह रही है कि सीरीज शुरू होने से ठीक एक दिन पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह रजत पाटीदार को स्क्वॉड में शामिल किया गया है. जबकि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने सीरीज से आराम लिया है.
All in readiness for the #INDvNZ ODI series starting today 💪🏻#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/bVN0QPLjG2
— BCCI (@BCCI) January 18, 2023
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीती है. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में हार मिली है. जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे. ऐसे में टीम इंडिया इस बार यह हैदराबाद वनडे मैच जीतकर हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी.
भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मैच हैदराबाद में थोड़ी देर में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद खास होने वाला है. मैच में टॉस एक बजे होगा. जबकि डेढ़ बजे से खेल शुरू होगा.