scorecardresearch
 

IND vs ENG: पंत-गिल और यशस्वी की पारी देख याद आया 22 साल पुराना किस्सा, टीम इंडिया को मिली 'त्रिमूर्ति'

भारत के युवा सितारों शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर 22 साल पुरानी एक यादगार अगस्त की दोपहर की गर्माहट फिर से ताज़ा कर दी, जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इसी हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रचा था.

Advertisement
X
ऋषभ पंत और शुभमन गिल.
ऋषभ पंत और शुभमन गिल.

भारत के युवा सितारों शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक जड़कर 22 साल पुरानी एक यादगार अगस्त की दोपहर की गर्माहट फिर से ताज़ा कर दी, जब सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने इसी हेडिंग्ले मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाकर इतिहास रचा था.

तब इन दिग्गजों की पारियों ने भारत की विशाल जीत की नींव रखी थी, और आज 'नेक्स्ट जेनरेशन' की ये पारियां टीम इंडिया को एक और प्रसिद्ध जीत की ओर ले जा सकती हैं. खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद के युग में। इस प्रदर्शन ने ये साबित कर दिया कि भारत की बल्लेबाज़ी की धारा कभी सूखती नहीं है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 'ऐसा मौका बार-बार नहीं मिलेगा...', गांगुली ने कप्तान गिल को दी खास सलाह

2002 में, जब इन तीनों दिग्गजों ने शतक लगाए थे और भारत ने टेस्ट सीरीज़ ड्रॉ की थी, तब यह देश के क्रिकेट इतिहास में एक नई शुरुआत थी। तब भारत ने 'घर के शेर, बाहर के ढेर' वाली छवि से खुद को बाहर निकालना शुरू किया था.

हालांकि, जायसवाल और गिल के सामने जो चुनौती है, वह कुछ अलग है। आज का भारत विदेशी दौरों में सफल हो चुका है, लेकिन इन युवाओं को उन महान खिलाड़ियों की विरासत को आगे ले जाना है, जिन्होंने टीम को विदेशी ज़मीन पर भी ताकतवर बनाया.

Advertisement

आइए जानिए 22 साल पुराना वो किस्सा...

भारत ने इंग्लैंड को एक पारी और 46 रन से रौंद दिया था, जब उन्होंने पहली पारी में 628/8 (घोषित) का विशाल स्कोर खड़ा किया था. उस मैच में राहुल द्रविड़ ने 148 तो सचिन तेंदुलकर ने 193 रन बनाए थे, जबकि सौरव गांगुली ने 128 रनों की पारी खेली थी.

इसके अलावा संजय बांगर ने 236 गेंदों में 68 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर का अहम मोड़ साबित हुई। उस मैच में वीरेंद्र सहवाग (8) और वीवीएस लक्ष्मण (6) कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन भारत की बल्लेबाज़ी इतनी मजबूत रही कि इसकी कमी महसूस नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने एक हाथ से छक्का जड़कर पूरा किया शतक... फिर रिपीट किया IPL वाला 'बैकफ्लिप' सेलिब्रेशन, VIDEO

इसके जवाब में पहली पारी में इंग्लैंड सिर्फ 273 रन पर सिमट गया. फॉलो-ऑन के बाद कप्तान नासिर हुसैन (110) और स्टीवर्ट (47) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन कुंबले की चार विकेट वाली गेंदबाज़ी ने बाकी काम पूरा कर दिया. भारत ने उस जीत से चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ 1-1 से बराबर की थी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.

Advertisement

भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.

भारतीय स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्ष‍ित राणा.

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज का शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement