टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भारतीय फैन्स को हमेशा बड़ी पारी की उम्मीद रहती है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट में भी कोहली से एक बड़ी पारी की आस थी, लेकिन एक बार फिर उन्होंने निराश किया. विराट कोहली इस टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वैसे कोहली इस पारी में बेहतरीन लय में दिख रहे थे और केएल राहुल के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी भी की. ऐसा लगने लगा था कि कोहली एक बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन पारी के 85वें ओवर में ओली रॉबिन्सन की गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे.
नॉटिंघम में ड्रॉ पर छूटे पहले टेस्ट मैच में भी कोहली कोई कमाल नहीं कर सके थे. भारत की पहली पहली पारी में वह पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले (गोल्डन डक) आउट हो गए थे. कोहली को जेम्स एंडरसन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया था. यह बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में कोहली का नौवां डक था.
Big wicket for England 💥
— ICC (@ICC) August 12, 2021
Ollie Robinson gets the prized scalp of Virat Kohli, who is caught in the slips for 42.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT86mZ0z pic.twitter.com/2Pp8fuAESd
2019 में आया था आखिरी शतक
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 48 पारियों में 1745 रन बनाए, जिसमें 17 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 41.54 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.48 से मेल नहीं खाता है.
कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे. लेकिन 2008 में डेब्यू करने के बाद 2020 ऐसा साल रहा, जहां कोहली एक भी शतक नहीं लगा पाए.
HUUUUUGE WICKET!! 🙌
— England Cricket (@englandcricket) August 12, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/bTIsg7pukq
कोहली ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का पहाड़ खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 94 टेस्ट मैचों में 51.62 की शानदार औसत से 7589 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 254 रन है, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
विराट कोहली के नाम 254 वनडे इंटरनेशनल में 59.07 की औसत से 12169 दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में कोहली ने 43 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए 90 टी20 मैच भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 52.65 की औसत से कुल 3159 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल में कोहली के बल्ले से 28 अर्धशतक निकले हैं.