scorecardresearch
 
Advertisement

Ind vs Eng: पहला दिन टीम इंडिया के नाम, राहुल के शतक से विराट ब्रिगेड मजबूत

aajtak.in | लंदन | 12 अगस्त 2021, 11:55 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए.

KL Rahul KL Rahul

हाइलाइट्स

  • भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच
  • लॉर्ड्स में खेला जा रहा भारत-इंग्लैंड के बीच मैच
  • लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब
  • टेस्ट सीरीज का पहला मैच रहा था ड्रॉ

टीम इंडिया का लॉर्ड्स में रिकॉर्ड बेहद खराब है. वह यहां पर अब तक सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीतने में सफल रही है. भारतीय टीम को यहां पर आखिरी बार जीत 2014 के दौरे में मिली थी. लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 18 बार आमना-सामना हुआ है. इसमें से इंग्लैंड ने 12 मैच जीते हैं, जबकि भारत उनमें से सिर्फ 2 में विजेता बना है. शेष चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 

11:55 PM (4 वर्ष पहले)

पहला दिन इंडिया के नाम

Posted by :- Devang Gautam

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. मैच का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. उसने स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट चटकाए. 

11:29 PM (4 वर्ष पहले)

कोहली के शतक का इंतजार और बढ़ा

Posted by :- Devang Gautam

विराट कोहली एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. वह 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली ओली रॉबिन्सन का शिकार बने. जो रूट ने स्लिप में उनका कैच लपका. 267 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 
 

11:20 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 260-2

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया 300 रन की ओर बढ़ रही है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए हैं. राहुल 113 और कोहली 42 रन पर खेल रहे हैं. 
 

10:58 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल ने जड़ा करियर का छठा शतक, टीम इंडिया मजबूत

Posted by :- Devang Gautam

केएल राहुल बेजोड़ फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने करियर का छठा शतक बनाया है. राहुल ने 212 गेंदों में शतक पूरा किया. राहुल की ये सेंचुरी खास है क्योंकि ये लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आई है. इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 247 रन बना लिए हैं. कोहली 38 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
10:30 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 223-2

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 71 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान  पर 223 रन बनाए हैं. राहुल 89 और कोहली 28 रन पर खेल रहे हैं.

10:11 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. केएल राहुल शतक के करीब हैं. वह 86 रन पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का मारा है. राहुल का साथ कोहली दे रहे हैं. वह 14 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 206-2 है.

9:49 PM (4 वर्ष पहले)

केएल राहुल शतक के करीब

Posted by :- Devang Gautam

केएल राहुल शतक की ओर बढ़ रहे हैं. वह 79 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ कप्तान कोहली दे रहे हैं. वह 9 रन पर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 194-2 है. 

9:31 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 179-2

Posted by :- Devang Gautam

भारत मजबूत स्कोर की ओर बढ़ता दिख रहा है. उसने 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. राहुल 69 और कोहली 4 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 
 

9:13 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे और आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं. भारत ने 157 रन से आगे खेलना शुरू किया है. राहुल 56 और कोहली 0 पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
8:48 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंडिया का स्कोर 157-2

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए हैं. राहुल 56 और कोहली 0 पर नाबाद हैं. 

8:44 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल ने जड़ी फिफ्टी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड दौरे में केएल राहुल का बढ़िया फॉर्म जारी है. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ी है. राहुल ने 51 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया. भारत का स्कोर 153-2 है.

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

पुजारा का फ्लॉप शो जारी

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा है. चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर नाकाम रहे हैं. वह 9 रन पर आउट हो गए. पुजारा को जेम्स एंडरसन ने स्लिप में कैच कराया. 150 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. दोनों ही विकेट एंडरसन ने लिए हैं. 
 

8:25 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 142-1

Posted by :- Devang Gautam

47 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 142-1 है. राहुल 47 और पुजारा 2 रन पर खेल रहे हैं. 
 

8:09 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को पहला झटका

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. जेम्स एंडरसन ने उन्हें 83 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया. रोहित ने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया. 126 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. राहुल 33 रन पर खेल रहे हैं. उनका साथ देने चेतेश्वर पुजारा आए हैं. 

Advertisement
8:04 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 124-0

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. और ये सब हुआ है ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल की बदौलत. दोनों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की है. रोहित 83 और राहुल 31 रन पर खेल रहे हैं. 

7:44 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 111-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 111 रन हो गया है. रोहित 81 और राहुल 20 रन पर खेल रहे हैं. रोहित का इस साल टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा फॉर्म रहा है. उनका औसत 50 से ज्यादा का हो गया है. उन्होंने इस साल अब तक 665 रन बनाए हैं.  

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. उसने एक विकेट भी नहीं खोया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. इसमें रोहित का 75 रनों का और राहुल का 16 रनों का योगदान है. पारी के 33वें ओवर में इंडिया के 100 रन पूरे हुए हैं. 2017 के बाद विदेश में भारत की ये पहली शतकीय साझेदारी है. 
 

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

शतक की ओर रोहित शर्मा

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. वह अपने ट्रेडमार्क शॉर्ट लगा रहे हैं. रोहित 64 रन पर खेल रहे हैं. उन्होंने मार्क वुड की गेंद पर शानदार सिक्स लगाया. उनकी पारी का ये पहला छक्का था. रोहित का साथ केएल राहुल दे रहे हैं. वह 15 रन पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर 86-0 है. 

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 83 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. रोहित ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े हैं. रोहित लय में दिख रहे हैं. वह अपनी इस पारी में अब तक कंट्रोल में दिखे हैं. रोहित के पास मौका है कि वह इस अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में बदलें. टीम इंडिया का स्कोर 71-0 है. 

Advertisement
6:31 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया के 50 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि उसने एक भी विकेट नहीं खोया. 21वें ओवर में टीम इंडिया की हाफ सेंचुरी पूरी हुई है. रोहित 40 और राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं. 

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए हैं. रोहित 35 और राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

6:04 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 46-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने लॉर्ड्स टेस्ट में अच्छी शुरुआत की है. रोहित शर्मा और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनो का साझेदारी होने के करीब है. इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना किसी के नुकसान के 46 रन बनाए हैं. रोहित 35 और राहुल 10 पर नाबाद हैं. 

5:40 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश रुकी, पिच से कवर्स हटा

Posted by :- Devang Gautam

बारिश रुक गई है और पिच से कवर्स को हटा दिया गया है. मैच बहुत जल्द फिर से शुरू हो सकता है. 

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

ड्रेसिंग रूम जाते रोहित और केएल राहुल

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
5:24 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से खेल रुका

Posted by :- Devang Gautam

बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा है. पिच पर कवर्स आ चुके हैं. टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं. रोहित 35 और केएल राहुल 10 रन पर नाबाद हैं. 

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित ने एक ओवर में जड़े चार चौके

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा को एक बार फिर स्टार्ट मिल चुका है. वह 29 रन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने सैम करन के एक ओवर में चार चौके जड़े हैं. रोहित ने ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका मारा. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38-0 है. रोहित 29 और राहुल 8 रन पर खेल रहे हैं. 
 

4:56 PM (4 वर्ष पहले)

पहला घंटा टीम इंडिया के नाम

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का पहला घंटा टीम इंडिया के नाम रहा है. उसने इस दौरान एक भी विकेट नहीं खोया. उसने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. राहुल 8 और रोहित शर्मा 12 रन पर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पारी का पहला चौका 13वें ओवर में आया. रोहित ने सैम करन के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मारा. 

4:46 PM (4 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 13-0

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने सधी शुरुआत की है. उसने 11 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 13 रन बनाए हैं. रोहित और केएल राहुल क्रीज पर हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने दिन के पहले घंटे में संभलकर बल्लेबाजी की है. दोनों अच्छा लेफ्ट कर रहे हैं. 

4:35 PM (4 वर्ष पहले)

लॉर्ड्स में मौजूद हैं सौरव गांगुली

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
4:23 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित-राहुल से मजबूत शुरुआत देने की आस

Posted by :- Devang Gautam

5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 6 रन बनाए हैं. रोहित 5 और राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया इन दोनों स्टार बल्लेबाजों से मजबूत शुरुआत देने की उम्मीद कर रही होगी. 

4:10 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिया का स्कोर 3-0

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा और केएल राहुल संभलकर खेल रहे हैं. दोनों जल्दी में नहीं दिख रहे हैं. राहुल अच्छे फॉर्म में हैं. वहीं रोहित को स्टार्ट तो मिल रहा है लेकिन वह उसको बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं. टीम इंडिया की पारी के 2 ओवर हो चुके हैं और उसने बिना किसी नुकसान के 3 रन बनाए हैं. 
 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने की. 

3:59 PM (4 वर्ष पहले)

पिच से कवर्स हटे

Posted by :- Devang Gautam

पिच से कवर्स हट चुके हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आ गए हैं. 

3:49 PM (4 वर्ष पहले)

बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी

Posted by :- Devang Gautam

लंदन में इस वक्त बारिश हो रही है. और ये भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में बाधा बन रही है. बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी है. पिच पर कवर्स हैं. 

Advertisement
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

एंडरसन खेलेंगे लॉर्ड्स टेस्ट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के लिए राहत की बात ये है कि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच में खेलेंगे. हालांकि ये भारतीय खेमे के लिए चिंता का विषय है, खासतौर से कप्तान विराट कोहली के लिए. कोहली एंडरसन के सामने असहज दिखे हैं. वह पहले टेस्ट मैच में एंडरसन का शिकार बने थे. एंडरसन के जोड़ीदार स्टुअर्ट ब्रॉड पूरी सीरीज के लिए बाहर हो चुके हैं, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है. 

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:28 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

दोनों टीमें इस प्रकार

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. सिराज, मो शमी और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, हसीब हमीद, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, ऑली रॉबिनसन, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा को शामिल किया गया है. शार्दुल घायल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

कैसा रहेगा मौसम

Posted by :- Devang Gautam

एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में आज दिन में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि बादल छाए रहेंगे. उमस 76 प्रतिशत रह सकती है. दोपहर में भी मौसम ऐसा ही रहने की उम्मीद है. आसमान में 69 फीसदी बादल छाए रहेंगे और उमस कम होकर 61 प्रतिशत हो जाएगी. वहीं तापमान कम हो कर 16 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. 

Advertisement
2:53 PM (4 वर्ष पहले)

लॉर्ड्स पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Posted by :- Devang Gautam

- टीम इंडिया लॉर्ड्स में अब तक 18 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से उसे केवल दो में जीत मिली. टीम इंडिया को यहां पर 12 मैचो में हार का सामना करना पड़ा है. भारत को यहां पर जीत 2014 और 1986 के दौरों पर मिली. 

-  पिछले पांच मैचों में भारत को सिर्फ एक में जीत मिली है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2007 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था. भारत को आखिरी बार लॉर्ड्स पर 2014 में जीत मिली थी. 

- एक पारी में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग का रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है. उन्होंने 2014 के टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. ईशांत ने सिर्फ 84 रन खर्च किए थे. 

- पिछली बार जब विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सामना लॉर्ड्स में इंग्लैंड से हुआ था तो उसे एक पारी और 159 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये मैच 9-12 अगस्त, 2018 में खेला गया था. 
 

2:49 PM (4 वर्ष पहले)

ऐसी है लॉर्ड्स की पिच

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
Advertisement