भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है. यदि भारतीय टीम इस मुकाबले में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेती है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारत ने आखिरी बार इंग्लिश जमीं पर 2007 में टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया था. मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मैदान पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला.
दरअसल खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर मैदान पर उपस्थित दर्शकों ने नीले रंग की टोपी पहन रखी थी. इस कैप का कनेक्शन बॉब विलिस से है, जिनकी 2019 में प्रोस्टेट कैंसर से हुई थी. उनकी मौत के बाद इस बीमारी के इलाज और लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के इरादे से बॉब विलिस फंड बनाया गया था.
ऐसे में खेल के दूसरे दिन बॉब विलिस फंड को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने नीली टोपियां पहनीं. बॉब विलिस फंड में अबतक पांच लाख पाउंड से ज्यादा की धनराशि जमा हो चुकी है. खिलाड़ियों एवं दर्शकों ने लगभग 45 सेकेंड तक बॉब विलिस की याद में तालियां भी बजाईं.
90 टेस्ट मैच खेलने वाले बॉब विलिस 1982 से 1984 के बीच इंग्लैंड के कप्तान भी रहे. विलिस ने अपने टेस्ट करियर में 325 विकेट चटकाए थे. उनका यादगार प्रदर्शन साल 1981 के एशेज में आया जहां उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन देकर आठ विकेट चटकाए. 1972-84 के बीच विलिस ने काउंटी टीम वारविकशायर के लिए एजबेस्टन में अपने घरेलू मैच खेले थे. विलिस के नाम पर 64 वनडे इंटरनेशनल में 80 विकेट भी दर्ज हैं.
बॉब विलिस का इंटरनेशनल रिकॉर्ड