भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से छाए रहे. उन्होंने 101 रनों की शानदार पारी खेली. पंत के टेस्ट करियर का ये तीसरा शतक है. इसके बाद जब कीपिंग की बारी आई तो उसमें भी उन्होंने अपना जलवा बिखेरा.
ऋषभ पंत ने शानदार कीपिंग करते हुए ऑली पोप को स्टंप किया. इसके बाद उन्होंने भारत के पूर्व महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में विकेट पर थ्रो किया. पंत ने पारी के 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर ऐसा किया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद को बेन फोक्स ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद घूमते हुए लेग स्टंप के बाहर निकली.
पंत ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को पकड़ा. इसके बाद उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की स्टाइल में गेंद को फ्लिक किया और गिल्लियां उड़ा दीं. हालांकि बल्लेबाज बेन फोक्स का पांव क्रीज में ही था लेकिन पंत की फुर्ती की तारीफ सभी ने की. उस वक्त स्टार स्पोर्टस पर हिंदी में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने कहा कि पंत में धोनी की आत्मा घुस गई है.
स्टार स्पोर्टस इंग्लिश के लिए कमेंट्री कर रहे सुनील गावसकर भी इससे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि पंत लगातार बेहतर होते जा रहे हैं.
भारत ने जीता टेस्ट मैच
भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी महज 135 रन पर सिमट गई. उसने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. 18 जून से होने वाले फाइनल मुकाबले में उसकी भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी.
ये भी पढ़ें