Mohammed Ismail Mohammed siraj Brother Interview: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज संपन्न हो गई है. टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट झटके जो सर्वाधिक रहे. वहीं ओवल टेस्ट की जीत में उनकी अहम भूमिका रही. मैच में उन्होंने 9 और इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट झटके.
सिराज ने ओवल मैच के आखिरी दिन (4 अगस्त) को 3 विकेट झटके और इंग्लैंड को टारगेट से 6 रन दूर कर दिया. इस तरह वो ओवल टेस्ट के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे.
#EXCLUSIVE | #Siraj shines, spearheads India's attack. Mohammed Ismail, Mohammed Siraj's brother, reveals interesting things about 'the Superman' of India.@mdsirajofficial #INDvsENG #OvalTest #INDvsENG2025 #NewsToday | @SardesaiRajdeep pic.twitter.com/RC5oh9dHvW
— IndiaToday (@IndiaToday) August 4, 2025
एक खास इंटरव्यू में 'इंडिया टुडे' से बात करते हुए मोहम्मद सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने उनके संघर्ष और कामयाबी की कहानी बताई. उन्होंने बताया कि सिराज का ‘कभी हार न मानने वाला’ जज्बा हैदराबाद की गलियों में टेनिस बॉल क्रिकेट खेलते हुए ही बना. चाहें वह रणजी क्रिकेट खेलते रहो, ईरानी क्रिकेट या दूसरा किसी भी तरह को और कोई क्रिकेट, वो कभी हार नहीं मानता है. इस्माइल ने बताया कि सिराज को फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो बहुत पसंद हैं रोनाल्डो से उसे मोटिवेशन मिलता है.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की जीत के बाद सिराज के छलके आंसू, कोहली को कहा थैंक्स, VIDEO
वहीं उन्होंने यह भी कहा मुश्किल समय में विराट कोहली से उन्हें जबरदस्त सपोर्ट मिला है. इस्माइल ने कहा कि सिराज के करियर को ग्रोथ में विराट कोहली का 100% का हाथ है. क्योंकि खुद सिराज ने कहा था कि वो अपने करियर के लिए कोहली भाई के ऋणी हैं. 2018 में जब उनका आईपीएल सीजन ठीक नहीं गया था तो विराट ने उनका खूब सपोर्ट किया था.
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट में सिराज ने डेल स्टेन की बात को सच कर दिखाया, बोले- आपने कहा और मैंने डिलीवर किया
इस्माइल ने 2021 के ऑस्ट्रेलिया दौरे की भी बात की, जब सिराज के पिता का निधन हो गया था. उस समय सिराज भारत लौट सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए टीम के साथ रहकर खेलना चुना. इस्माइल ने कहा- पापा का सपना था कि सिराज टीम इंडिया के लिए खेले, तब मम्मी ने ने कहा था कि आप वहीं (ऑस्ट्रेलिया) रुको और देश के लिए खेलो और नाम रोशन करो.
यह भी पढ़ें: 'सुबह उठकर वॉलपेपर पर लगाया 'Believe' और ठान लिया कि देश के लिए जीतूंगा...', ओवल फतह के बाद बोले DSP सिराज
इस्माइल ने इस दौरान यह भी कहा कि जब चैम्पिंयस ट्रॉफी के दौरान उसका टीम में सेलेक्शन नहीं हुआ तो वो उस चीज से डिमोटिवेट नहीं हुआ, बल्कि उससे खुद को और बेहतर साबित करने की ललक दिखाई. तब वह सुबह सुबह फिटनेस के लिए जाता था और शाम को प्रैक्टिस करने जाता था.
सिराज की फिटनेस कैसे हुई बेहतर, भाई ने दिया जवाब
सिराज की फिटनेस बेहतर हो गई है, क्या इस वजह से इंग्लैंड सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है. इस पर इस्माइल ने कहा- वो बाहर का अब कुछ भी नहीं खाता है, खासकर उसने जंक फूड, पिज्जा, बर्गर खाना बंद कर दिया है. अब वो बिरयानी भी रेगुलर बेसिस पर नहीं खाता है, कम खाता है.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद इस्माइल ने उनसे बात की। उन्होंने कहा- हां, मेरी सिराज से बात हुई. मैंने उसे बधाई दी… लेकिन उसने इस दौरान यह भी कहा कि भाई बॉडी बहुत थक गई है.